राजधानी पटना के शहरी क्षेत्रों में मतदान की रफ्तार सबसे धीमी, मोकामा और दानापुर में क्या है स्थिति पढ़ें....
राजधानी पटना के शहरी क्षेत्रों में मतदान की रफ्तार सबसे धीमी, मोकामा और दानापुर में क्या है स्थिति पढ़ें....
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कई हॉट सीटों पर भी मतदान जारी है। हालांकि 11 बजे तक बिहार के सभी 121 विधानसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत काफी बेहतर देखा जा रहा है। लोग अपने घरों से निकल कर मतदान केन्द्रों पर जा कर अपने मताधिकार का उत्साह के साथ उपयोग कर रहे हैं। इस बीच बीते दिनों चुना प्रचार के दौरान हिंसक झड़प और एक प्रत्याशी के समर्थक की हत्या के बाद काफी चर्चा में आई सीट बाहुबलियों का गढ़ मोकामा विधानसभा सीट पर भी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है।
मोकामा सीट पर सुबह के 11 बजे तक 26.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। लोगों का कहना है कि यहां से प्रत्याशी भले ही बाहुबली हैं लेकिन हमें भी अपना प्रतिनिधि चुनना है इसलिए घर से निकलना जरुरी है। लोग भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहे मतदान में घरों से निकल कर मतदान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - 11 बजे तक सबसे अधिक मतदान बेगूसराय में, पिछड़ रहा है राजधानी..., देखें कितना प्रतिशत हुआ मतदान
राजधानी पटना में कुल 14 विधानसभा सीट हैं जिसमें सबसे अधिक मतदान पालीगंज सीट पर हुआ है तो सबसे कम मतदान राजधानी पटना के बांकीपुर सीट पर। इसके साथ ही पटना के बांकीपुर, पटना साहिब और दानापुर सीट पर भी शुरुआती चरण में मतदान काफी धिम्नी गति से चल रहा है। पटना के सबसे अधिक हॉट सीट मोकामा में 11 बजे तक 26.80 प्रतिशत मतदान हुआ है तो दानापुर सीट पर 22.98 प्रतिशत जबकि बांकीपुर में 13.80 प्रतिशत, कुम्हरार सीट पर 16.08 प्रतिशत, पटना साहिब सीट पर 21.30 प्रतिशत वहीं दीघा में 14.69 प्रतिशत।
राजधानी पटना के बख्तियारपुर सीट पर 27.66 प्रतिशत, बांकीपुर में 13.80 प्रतिशत, बाढ़ में 26.95 प्रतिशत, बिक्रम में 29.23 प्रतिशत, दानापुर में 22.98 प्रतिशत, दीघा में 14.69 प्रतिशत, फतुहा में 28.52 प्रतिशत, कुम्हरार में 16.08 प्रतिशत, मनेर में 26.58 प्रतिशत, मसौढ़ी में 31.46 प्रतिशत, मोकामा में 26.80 प्रतिशत, पालीगंज में 31.53 प्रतिशत, पटना साहिब में 21.30 प्रतिशत और फुलवारी में 25.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि बिहार के सभी 121 विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक औसत 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।
यह भी पढ़ें - पहले चरण के मतदान के बीच आज PM आयेंगे बिहार, दो जिलों में जनसभा के बाद रात्रि विश्राम भी...