darsh news

अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को किया गया गिरफ्तार

The person who threatened to blow up Ayodhya's Ram temple wi

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और इसे लेकर पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है. वहीं अररिया जिले के एक युवक ने 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी दी है. युवक ने ये धमकी पुलिस के 112 नंबर की टीम को फोन पर कई बार दी थी. इसके साथ ही युवक अपने आप को दाऊद इब्राहिम गैंग का छोटा सकील बता रहा था. मामला पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ कालियागंज का है, युवक की पहचान 21 वर्षीय मो.इंतखाब पिता इब्राहिम के रूप में की गई है. घटना शुक्रवार के शाम की है जहां 112 नंबर की पुलिस टीम को फोन पर धमकी दी गई थी कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ा दूंगा और अपने आप को दाऊद इब्राहिम गैंग का छोटा सकील बताया था. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तुरंत तकनीकी अनुसंधान शुरू कर दिया गया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति के काल डिटेल को तकनीकी शाखा द्वारा प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि धमकी देने वाला व्यक्ति पलासी के कालियागंज बलुआ गांव का है और उसी के नाम से धमकी देने वाला मोबाइल रजिस्टर्ड है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पलासी थाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर धमकी देने वाले मोबाईल धारक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. धमकी देने वाला युवक का वास्तविक नाम मो. इंतखाब, साकिन बलुआ कालियागंज, थाना पलासी, जिला अररिया का रहनेवाला है. पुलिस ने उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया है, जिससे राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस संबंध में पलासी थाना अंतर्गत कांड दर्ज कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद से ही पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या सही में वो कोई आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है.

अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत करवाई की गई है. तकनीकी अनुसंधान में धमकी देने वाले युवक को पलासी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में गंभीरतापूर्वक अनुसंधान किया जा रहा. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक मो. इंतखाब का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। फिलहाल वो बेरोजगार है। उसके पिता मो.इब्राहिम गांव में ही कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr