सुरक्षा नहीं भद्दी भद्दी गालियां देती है यहां की पुलिस, गया जी में महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल...
सुरक्षा नहीं भद्दी भद्दी गालियां देती है यहां की पुलिस, गया जी में महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल...
गया जी: यूँ तो पुलिस आमलोगों को सुरक्षा देने के लिए होती है लेकिन कहीं न कहीं पुलिस का रवैया ऐसा है कि आमलोग उसके पास जाने से भी डरते हैं। अक्सर देखा जाता है कि आमलोग पुलिस को देखते ही अपना रास्ता बदल लेने में ही भलाई समझते हैं। पुलिस के ऐसे ही एक रवैये की बानगी सामने आई है गया जी से जहां एक ई रिक्शा चालक ने महिला सिपाही से किराया मांग दिया तो पुलिसकर्मी भड़क उठी और रूपये के बदले भद्दी भद्दी गालियां देने लगी। इस मामले में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी ई रिक्शा चालक को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकी दे रही हैं।
जानकारी के अनुसार यात्री ई रिक्शा में बैठ कर एक महिला पुलिसकर्मी मुफस्सिल मोड़ से कोतवाली तक गई और बगैर किराया दिए ही जाने लगी। चालक ने जब पैसे मांग दिए तो उन्होंने उसे गालियाँ देनी शुरू कर दी। इस दौरान ई रिक्शा चालक और महिला पुलिसकर्मी के बीच बहस भी होती दिख रही है। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति पुरे मामले का वीडियो बना रहा था जो नजदीक पहुंचा और पुलिसकर्मी से पूछा कि क्यों गाली दे रही हैं तब महिला पुलिसकर्मी ने जेब से पर्स निकाल कर 100 रूपये का नोट दिखाते हुए बोला मैं तो दे ही रही हूँ लेकिन यह ले नहीं रहा और फिर वह पैसे को जेब में रख ली।
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, 32 प्रतिशत उम्मीदवार दागी तो 50 प्रतिशत हैं....
इस दौरान ई रिक्शा चालक ने उस वक्त भी दोहराया कि अभी भी पैसे नहीं दे रही हैं। वहीं महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि इसके पास खुले रूपये नहीं हैं। यह मुझे यहां उतरने के बाद बेइज्जत करने लगा तो फिर मैं इसे क्यों छोड़ दूँ। मामले में वरीय अधिकारी अभी यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि महिला पुलिसकर्मी कहाँ तैनात हैं। मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने कहा कि उक्त महिला पुलिसकर्मी हमारे थाने में तैनात नहीं हैं।
यह भी पढ़ें - राजधानी पटना में मतदान से एक दिन पहले हथियारों का जखीरा बरामद, भारी मात्रा में नकद के साथ...
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट