darsh news

प्रेमिका को भगाकर फस गया पुलिसवाला,इज्जत गई, पैसा गया और अब नौकरी पर आई आफत...

The policeman got caught after eloping with his girlfriend,

Desk- अब बिहार में पुलिस वाले ही लड़की को भगाने की घटना को अंजाम दे रहे हैं... ताजा मामला राज्य के जमुई जिले से जुड़ा हुआ है, जहां प्रेम प्रसंग में पुलिस के एक जवान ने अपनी प्रेमिका को उसके घर से भाग लिया, पर प्रेमिका के घर वाले के आने के बाद पुलिस का जवान भीगी बिल्ली बन गया और वह अपनी जान बचाने के लिए सहयोगी पुलिसकर्मी से गुहार लगाने लगा. प्रेमिका को भगाने के बाद उसकी मुसीबत बढ़ गई. आपसी समझौता के बाद प्रेमिका भी उसके हाथ से निकल गई और उसके एवज में उसे आर्थिक जुर्माना भी गुप्त तरीके से देना पड़ा और अब विभाग की कार्रवाई की तलवार भी उस पर लटकने लगी है.


 मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार जब पुलिस जवान सुजीत कुमार जमुई के चंद्रदीप थाने में पोस्टेड थे, तभी उस इलाके के एक गांव की लड़की से प्यार हो गया। दोनों के बीच प्यार इतना परवान चढ़ गया कि  मोबाइल पर लंबी बात होने लगी। साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। इस दौरान पुलिस जवान सुजीत कुमार का ट्रांसफर मोहनपुर थाने में हो गया।

इस बीच पुलिस जवान सुजीत कुमार अपनी प्रेमिका को उसके घर से भगा लिया और एक मंदिर में जाकर चोरी चुपके शादी कर ली लेकिन जब प्रेमिका अपने घर नहीं पहुंची तो परिवार वाले खोजने निकले. लड़की पुलिस जवान के साथ जमुई में घूमते नजर आई. उसके बाद परिवार वालों ने पकड़ लिया तो पुलिस जवान सुजीत ने डायल 112 को फोन कर बुला लिया और फिर स्थानीय मलयपुर थाना में भाग कर खुद को लॉकअप में बंद कर लिया.  इस बीच थाने पर लड़की के परिवार वालों ने बवाल किया.बाद में बीच बचाव कर समझौता कराया गया. इस समझौते के बाद प्रेमिका के परिवार वाले ने कोई लिखित शिकायत नहीं की और प्रेमिका को लेकर अपने घर चले गए. इस बीच आपसी समझौते के तहत गुप्त रूप से पुलिस जवान को लाखों रुपए भी देने पड़े..

 भले ही प्रेमिका के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है पर पुलिस विभाग इस मामले को लेकर गंभीर नजर आ रहा है और ऐसी जानकारी मिली है कि पुलिस जवान सुजीत के इस कारनामे की वजह से सीनियर अधिकारी नाराज है और उनके खिलाफ अब कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.


Scan and join

darsh news whats app qr