जनता देख रही है कि कौन सी सरकार है, मोकामा में जन सुराज समर्थक की हत्या पर तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा
जनता देख रही है कि कौन सी सरकार है, मोकामा में जन सुराज समर्थक की हत्या पर तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा
बिहार में चुनावी शोर के बीच मोकामा में जन सुराज के समर्थक की हत्या के बाद पुरे बिहार में सियासी माहौल गर्म हो गया है। मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जम कर बरसे। उन्होंने NDA पर कई गंभीर आरोप लगाये और कहा कि बिहार में चुनावी समय है, आचार संहिता लागू है बावजूद इस दौरान लोग हथियार लेकर घूम रहे हैं। चुनाव में हिंसा की जरूरत नहीं है। आप देखिएगा प्रधानमंत्री 30 साल पुरानी बातें करते हैं, लेकिन 30 मिनट पहले क्या हुआ उस पर नहीं बोलेंगे। सीवान में आज एक ASI की हत्या हुई, मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या हुई। यह सब क्या है, किस प्रकार के लोग बिहार पर कब्जा किये हुए हैं, लोगों को समझ में आ रहा है।
यह भी पढ़ें - चुनावी शोर के बीच मोकामा में खूनी खेल, जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक की गोली मार हत्या...
प्रधानमंत्री को आंख खोल कर इन चीजों को देखनी चाहिए। इनकी हार की बौखलाहट सबके सामने आने लगा है। कौन लोग हैं जिन्होंने इन्हें पैरोल पर बाहर किया, संरक्षण दे रहे हैं। आचार संहिता में बंदूक लेकर घूम रहे हैं, तो यह कौन सा राज कहा जायेगा। ये लोग हार की बौखलाहट से डरे हुए हैं और बिहार के लोग इन्हें करारा जवाब भी देंगे। तेजस्वी ने नाम लिए बगैर मोकामा के जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को भी लपेटे में लिया और कहा कि कौन क्या कर रहा है सब दिख रहा है। कभी दो सौ राउंड गोलियां चलती हैं कुछ नहीं होता है, कभी चुनाव के दौरान हत्या हो जाती है, कुछ नहीं होता है। आप समझ जाइये, शासन और प्रशासन में जितने लोग बैठे हैं वे लोग केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।