अपराधियों का नहीं रुक रहा तांडव, मुजफ्फरपुर में भाई के सामने शिक्षिका की गोली मार कर हत्या
अपराधियों का नहीं रुक रहा तांडव, मुजफ्फरपुर में भाई के सामने शिक्षिका की गोली मार कर हत्या
मुजफ्फरपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही एक बार फिर अपराधियों ने अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है। मुजफ्फरपुर में मंगलवार की शाम अपराधियों ने भाई के सामने एक शिक्षिका की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र के तरौरा बांध रोड की है जहां बेखौफ अपराधी ने सरेआम एक शिक्षिका की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतिका की पहचान तरौरा गांव निवासी कैलाश चौधरी की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गई।
घटना के बाद मृतिका के भाई आदित्य कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन मृतिका के साथ मुसहरी प्रखंड मुख्यालय स्थित कोचिंग से पढ़ा कर घर लौट रहे थे। रास्ते में जब वे लोग तरौरा बांध के समीप पहुंचे तभी पहले से घात लगा बैठे एक युवक ने गोली चला दी। गोली सीधे कोमल को लगी और वह वहीं गिर गई जबकि बदमाश मौके से भाग निकला। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। युवती की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।
मामले मुसहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस प्रेम-प्रसंग, रंजिश सहित सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
मुजफ्फरपुर से चंदन कुमार की रिपोर्ट