महागठबंधन में दरार है बरकरार, इतने सीटों पर आमने सामने होंगे गठबंधन के उम्मीदवार...
महागठबंधन में दरार है बरकरार, इतने सीटों पर आमने सामने होंगे गठबंधन के उम्मीदवार...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन का कल अंतिम दिन है और अब तक महागठबंधन में दलों के बीच आपसी सहमति नहीं बनी है। किसी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी नहीं की है। चुपचाप उम्मीदवारों को टिकट वितरण कर रही है जिसके बाद उम्मीदवार अपना नामांकन करवा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता पार्टी से बगावत भी कर रहे हैं। महागठबंधन में आलम यह है कि कई सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आपस में ही एक दूसरे के आमने सामने हैं।
यह भी पढ़ें - पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी को दी बड़ी नसीहत, कहा 'कांग्रेस के बिना...'
बिहार में पहले चरण के मतदान में 8 सीटों पर राजद-कांग्रेस और वामदल के उम्मीदवार आमने सामने हैं। महागठबंधन में सीट शेयरिंग में बात तो बनी नहीं दूसरी तरफ टक्कर भी जोरदार है। राजद ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध ही अपना उम्मीदवार उतार दिया है तो दूसरी तरफ बछवाड़ा और बिहारशरीफ सीट पर कांग्रेस और सीपीआई आमने सामने है। इसके साथ ही गौराबौराम सीट पर राजद और उप मुख्यमंत्री बनने का दावा करने वाले मुकेश सहनी की पार्टी के उम्मीदवार आमने सामने हैं। इसके साथ ही सिकंदरा और वारिसलीगंज सीट पर भी राजद कांग्रेस के उम्मीदवार आमने सामने हैं।
यह भी पढ़ें - चुप नहीं बैठेंगे शांतनु यादव! कहा लालू लाचार तो तेजस्वी हैं..., जल्द लेंगे बड़ा निर्णय...