जमीन खरीदने के लिए ससुर ने कम पैसे दिए तो दामाद ने कर दिया कांड, ससुराल में पहुंच कर....
सारण: सारण के सोनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक महिला की हत्या कर उसका शव फेंकने का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। सीसीटीवी फूटेज सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है वहीं महिला के ससुराल के लोगों पर हत्या करने का आरोप मायके वालों ने लगाया है। मृतिका के गले पर दबाव का निशान देखे जाने के बाद इलाके में तरह तरह की चर्चाएँ तेज हैं। उधर सीसीटीवी फूटेज में पुलिस का स्टीकर लगा एक स्कॉर्पियो देखे जाने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठें लगा है।
मृतिका की पहचान सोनपुर के कोइरी पट्टी निवासी जकाकाश महतो की पुत्री सरिता प्रकाश के रूप में की गई। परिजनों ने उसके ससुराल के लोगों पर हत्या कर शव मायके में फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं सीसीटीवी फूटेज में साफ देखा जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो आ कर रूकती है और एक व्यक्ति उससे बाहर आने के बाद पीछे की सीट से महिला का शव खींच कर सड़क पर गिरा देता है और गाड़ी में बैठ कर भाग जाता है। लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो में पुलिस का स्टीकर लगा है।
यह भी पढ़ें - वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग हुआ स्थापित, CM-Deputy CM रहे उपस्थित
स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो एक दारोगा की होने की बात कही और कहा कि जिसकी यह कार है वह मुजफ्फरपुर के एक थाना में पदस्थापित हैं। लोगों ने उक्त दारोगा पर भी हत्या में शामिल होने की शंका जाहिर की है। लोगों ने कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद कार करताहा थाना क्षेत्र के सत्येंद्र कुमार के पास छोड़ दिया गया। उक्त गाड़ी से पहले भी मृतिका कई बार अपने मायके आ चुकी है।
मृतिका के मायके वाले ने बताया कि शादी के दौरान हमलोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज़ दे कर शादी की थी और कुछ दिन के बाद ही परिजन फिर से पैसे के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। मृतिका का पति सत्येंद्र ससुराल के लोगों पर जमीन खरीदने के लिए पैसे देने का दबाव बना रहा था। मृतिका के पिता ने बताया कि दबाव के बाद हमने 8 लाख रूपये जमीन मालिक को दिया और मृतिका के खाते से भी 8 लाख रूपये का भुगतान किया लेकिन आरोपी तीन लाख रूपये और मांग रहा था। रूपये नहीं देने पर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को मायके में ला कर फेंक दिया और भाग निकला।
यह भी पढ़ें - राजगीर में ट्रेन का कोच उतरा पटरी से, अफरातफरी के बीच तकनीकी टीम ने...
उन्होंने बताया कि सुबह जब वे अपने घर से बाहर निकले तो घर के आगे बेटी का शव पीडीए हुआ था। उन्होंने बताया कि उन्हें शादी से पहले दामाद सत्येन्द्र का विवादित अतीत का पता था लेकिन उसके घर के लोगों ने ठीक हो जाने की बात कही थी जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की शादी उससे की थी। आरोपी की पहले दो शादियाँ हो चुकी थी और उसने अपनी दोनों पत्नी को छोड़ दिया था। इसके अलावे वह शराब के मामले में एक बार जेल भी जा चुका था।
मामले में हरिहरनाथ थाना के थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रथमदृष्टया गला दबा कर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की पुष्टि होगी। वहीं आरोपी दामाद की तलाश की जा रही है। वहीं जिस दारोगा की गाड़ी बताई जा रही है मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अपनी गाड़ी किराये पर दे रखा था, अब मामला सामने आने के बाद वह भी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करेंगे तथा जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें - गया जी में एक साथ 4 छात्राएं हुई लापता, घर से निकली थी स्कूल जाने के लिए फिर नहीं लौटी वापस...
अभिषेक कुमार की रिपोर्ट