darsh news

कलयुगी बेटा जिसने अपनी मां को ही निशाना बनाया..

The son who killed his own mother

DESK- मां बेटे के रिश्ते को कलंकित करने का मामला बिहार के नवादा से आई है जहां एक बेटे ने घर बेचने से मना करने पर मां की गोली मार के हत्या कर दी. इस हत्या के बाद पूरे परिवार में हर काम बचा हुआ है वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.


 पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड का है. आरोपी राजदूम ने अपनी मां  दीपा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी. परिवार वालों ने बताया कि आरोपी राज डोम अपने घर को बेचकर मां से पैसा मांग रहा था। परिवार वाले उस घर को बेचना नही चाहते थे. मगर वह उसे बेचने का दवाब बनाता था।  इसको लेकर कई बार घर में परिजनों के साथ आरोपी राज डोम मारपीट भी करता था। इसी विवाद में बीती देर रात राजदूम ने अपनी मां की गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

 


Scan and join

darsh news whats app qr