बिहार में रविवार को तबादला एक्सप्रेस की रफ्तार रही तेज, 5 IPS के साथ ही 76...
बिहार में रविवार को तबादला एक्सप्रेस की रफ्तार रही तेज, 5 IPS के साथ ही 76...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य सरकार ने एक बार फिर सात पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। रविवार को राज्य सरकार की तरफ से 5 IPS और 2 बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की गई। जारी अधिसूचना के अनुसार हाल ही में निलंबन मुक्त IPS आदित्य कुमार को बिहार पुलिस की नई इकाई मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के एसपी का दायित्व दिया गया है।
इसके साथ ही केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के एसपी मनीष कुमार को अरवल, अरवल के एसपी डॉ इनामुल हम मंगनू को पटना रेल एसपी बनाया गया है। जबकि पुष्कर आनंद को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 9 जमालपुर का समादेष्टा और पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) का एसपी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 9 जमालपुर के समादेष्टा रंजन कुमार और पदस्थापन की प्रतीक्षा कर डीएसपी डॉ शंकर कुमार झा को विशेष शाखा में एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा राज्य सरकार ने रविवार को 76 अंचलाधिकारियों का भी तबादला किया है। विभाग ने स्थानांतरित अधिकारियों को रविवार को ही विरमित करने का आदेश दिया है एवं सभी अधिकारियों को 6 अक्टूबर तक नए कार्यालय में योगदान देने का निर्देश जारी किया है।