darsh news

हत्याकांड के आरोपी को STF ने पूर्वी चंपारण में दबोचा, आधे दर्जन से अधिक...

हत्याकांड के आरोपी को STF ने पूर्वी चंपारण में दबोचा, आधे दर्जन से अधिक...

The STF arrested the murder accused in East Champaran.
हत्याकांड के आरोपी को STF ने पूर्वी चंपारण में दबोचा, आधे दर्जन से अधिक...- फोटो : Darsh News

पूर्वी चंपारण: बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही अपराधियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई में तेजी आ गई है। इसी कड़ी में STF ने कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर में हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पर अलग अलग जिलों में आधा दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी।

मामले में STF की तरफ से जानकारी मिली कि बीते 12 नवंबर को सारण के मकेर थाना क्षेत्र निवासी अपराधी साधु सहनी ने मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के चक्की सोहागपुर के गंडक नदी दियारा में बर्चस्व की लड़ाई में अशोक सहनी और गुड्डू कुमार को गोली मार दी थी। गोली लगने से अशोक सहनी की मौत हो गई जबकि गुड्डू कुमार का इलाज अभी भी चल रहा है। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध सारण और मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr