darsh news

समस्तीपुर में बैंक लूट मामले के आरोपी इनामी अपराधी को STF ने दबोचा, पुलिस अभिरक्षा से हो गया था फरार...

समस्तीपुर में बैंक लूट मामले के आरोपी इनामी अपराधी को STF ने दबोचा, पुलिस अभिरक्षा से हो गया था फरार...

The STF arrested the wanted criminal accused in the bank rob
समस्तीपुर में बैंक लूट मामले के आरोपी इनामी अपराधी को STF ने दबोचा, पुलिस अभिरक्षा से हो गया था फरार- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस और बिहार एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर में बैंक लूट कांड समेत कई मामलों में वांछित इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनामी वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी चंदू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें    -    झोपड़पट्टी से चल रहा था नशा का कारोबार, पुलिस ने जब की छानबीन तो खुली रह गई आंखें...

एसटीएफ ने गिरफ्तार अपराधी को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी के ऊपर लूट और आर्म्स एक्ट समेत करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। बता दें कि समस्तीपुर के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में लूट मामले में आरोपी को पुलिस ने बीते जून महीने में गिरफ्तार किया था जहाँ से अपराधी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। अब एक बार फिर एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस के हवाले कर दिया है।

यह भी पढ़ें    -    नालंदा में कुल 23 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द, इस नेता ने कह दिया 'करेंगे शिकायत..'


Scan and join

darsh news whats app qr