घर में दंपत्ति की संदिग्ध मौत से हड़कंप, लोगों ने कहा भूख या...
घर में दंपत्ति की संदिग्ध मौत से हड़कंप, लोगों ने कहा भूख या...
नालंदा: नालंदा में शनिवार को एक घर में बुजुर्ग दंपत्ति का संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई। बुजुर्ग दंपत्ति के मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों ने भूख या ठंड से मौत की आशंका जाहिर की है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के काजी बाजार की है जहाँ 75 वर्षीय मनोहर प्रसाद और उनकी 70 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी का शव उनके घर से बरामद हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 4 बेटे और एक बेटी है जो अलग अलग जगहों पर रहते हैं। बेटी की शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल में रहती है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति के घर में बंटवारे को लेकर बेटों के साथ विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव को लेकर चिराग ने कर दिया बड़ा दावा, कहा महागठबंधन को तो अनुभव है...
वह बाइक से कपडा का फेरी कर पत्नी के साथ रहते थे। एक वर्ष पूर्व एक हादसे का शिकार होने के बाद वह उठ नहीं सके। उनका एक बेटा बीच बीच में आता था और जीवन यापन के लिए कुछ पैसे देता था। उसी बेटे ने शनिवार को फोन किया और जब फोन नहीं उठा तो पड़ोसी को फोन कर जानकारी दी तब दंपत्ति के मौत की खबर लोगों को लगी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। इस संबंध में हिलसा एसडीपीओ शैलजा ने बताया कि मृतक के परिवार ने आवेदन दिया है कि उनकी मौत बीमारी के कारण हुई है। FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य संकलन कर रही है। हालांकि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
यह भी पढ़ें - NDA के लोग विपक्ष के हेलिकॉप्टर को उड़ने से रोकते हैं, मुकेश सहनी ने PM मोदी पर लगाया बड़ा आरोप...
नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट