darsh news

गांधी मैदान में होगा नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, केंद्रीय मंत्री मांझी ने बताया क्या होने वाला है...

गांधी मैदान में होगा नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, केंद्रीय मंत्री मांझी ने बताया क्या होने वाला है...

The swearing-in ceremony of the new Chief Minister will take
गांधी मैदान में होगा नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, केंद्रीय मंत्री मांझी ने बताया क्या होने वाला है..- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद अब सीएम फेस पर भी संशय खत्म हो गया है। इस संबंध में NDA के घटक दल HAM के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पुष्टि की। रविवार को मांझी भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से BJP ऑफिस में मुलाकात की और बाहर निकलने के बाद उन्होंने NDA में सीएम फेस पर किसी भी तरह का संशय होने से इनकार कर दिया और कहा कि सीएम नीतीश अपनी मौजूदा सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक सोमवार को करने के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सांप देंगे।

नीतीश ही होंगे NDA के नेता

मांझी ने बताया कि सोमवार को ही NDA विधायक दल की बैठक की जाएगी जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा और फिर वे राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन करने का दावा करेंगे। राज्यपाल शपथ ग्रहण के लिए जो तिथि निर्धारित करेंगे उसी तिथि में शपथ ग्रहण किया जाएगा। इस दौरान मांझी ने 6 सीटों में से 5 सीटें जीतने पर मंत्री पद और विभागों की मांग के सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने अब तक जो मिला उसी पर संतोष किया है। उन्होंने अब तक कभी भी मंत्री पद या विभाग के लिए गठबंधन पर दबाव नहीं बनाया है।

PM मोदी भी आ सकते हैं पटना

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण की तैयारी गांधी मैदान में शुरू कर दी गई है जिसमें बिहार और देश के NDA नेताओं का जुटान होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पटना आ सकते हैं। हालांकि उनके आगमन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Scan and join

darsh news whats app qr