darsh news

पटना के छठ घाटों की निगरानी करेगी तीसरी आंख, पटना स्मार्ट सिटी की तरफ से लगाये गए हैं....

पटना स्मार्ट सिटी के 187 कैमरे से की जायेगी 35 छठ घाट की निगरानी। तीसरी आँख से हर गतिविधि पर रखी जाएगी नज़र। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगी पल-पल की निगरानी। छठ घाट की गतिविधि पर रहेगी पटना स्मार्ट सिटी के कैमरे की नज़र

The third eye will monitor the Chhath Ghats of Patna
पटना के छठ घाटों की निगरानी करेगी तीसरी आंख, पटना स्मार्ट सिटी की तरफ से लगाये गए हैं....- फोटो : Darsh News

पटना: छठ पर्व के दौरान पटना स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठे कर्मी रखेंगे पल-पल की गतिविधि पर नज़र रखेंगे। पटना स्मार्ट सिटी द्वारा पटना के विभिन्न गंगा घाट पर कैमरे लगाए गए हैं। गौरतलब है कि पटना के विभिन्न गंगा घाट पर छठ व्रती लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सूर्य को अर्ध्य देती हैं। गंगा घाट पर 187 कैमर लगे हैं। इन कैमरों द्वारा सावधानी एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र कण्ट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी एवं किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सुचना तुरंत घाट पर उपस्थित पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी को दी जाएगी, जिससे उनके द्वारा त्वरित करवाई की जा सके मॉनिटरिंग के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कोई भी व्यक्ति सुरक्षा घेरा पार न करें।

इन घाटों पर लगे है कैमरे 

पटना स्मार्ट सिटी द्वारा लगभग 35 गंगा घाट पर कैमरे लगे हैं जिनमे PTZ एवं फिक्स कैमरे शामिल हैं स्मार्ट सिटी के द्वारा कलेक्ट्रैट घाट, महेन्द्रू घाट, काली  घाट, बांस घाट, पटना कॉलेज घाट, कंगन घाट, मीनार घर, नोजर कटरा, पाटिपुल घाट जे पी सेतु घाट  एवं अन्य घाटों पर कैमरे लगाये गए हैं

यह भी पढ़ें    -    पैसे होने के बावजूद लोग नहीं बनाते थे घर, CM नीतीश ने 2005 से पहले बिहार की स्थिति को लेकर विपक्ष को लिया आड़े हाथों...

 चार घाटों पर अस्थायी कण्ट्रोल रूम का किया जा रहा निर्माण 

छठ महापर्व के अवसर पर गंगा घाट पर आस्था का जान सैलाब उमड़ता है और ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो एवं किसी प्रकार की  कोई अप्रिय घटना ना हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एनआईटी घाट, मीनार घाट, पाटीपुल घाट एवं घाट नं- 93 पर अस्थायी कण्ट्रोल रूम का निर्माण किया जा रहा है। अस्थायी कंट्रोल रूम में ज़िला प्रशासन एवं बिहार पुलिस के पदाधिकारी तैनात रहेंगे। 

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आमजन को किया जा रहा जागरूक

पूरे शहर में लगाये  पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आमजन को स्वच्छता एवं सुरक्षा को लेकर लगातार जिंगल्स के माध्यम से  जागरूक किया जा रहा है। ग़ौरतलब कि पूरे पटना शहर में कुल 69 जगहों पर पिए सिस्टम अधिष्ठापित  है जिसमें से गंगा घाट पर 16 पिए सिस्टम लगे हैं।

यह भी पढ़ें    -   JDU ने बागी नेताओं पर लिया बड़ा एक्शन, इन नेताओं को सीधा कर दिया पार्टी से बाहर, कई पूर्व मंत्री भी लपेटे में...


Scan and join

darsh news whats app qr