विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग ने की है ये खास व्यवस्था, ले सकते हैं 5 स्टार होटल जैसी लग्जरी सुविधा का आनंद...
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग ने की है ये खास व्यवस्था, ले सकते हैं 5 स्टार होटल जैसी लग्जरी सुविधा का आनंद...
सारण: दुनिया भर में मशहूर सोनपुर का पशुमेला इस बार शुरू हो चुका है। मेले में देश और विदेश से घुमने के लिए लोग पहुँचने लगे हैं। एक बार फिर बिहार के पशु मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर पर्यटन विभाग ने व्यापक इंतजाम किये हैं। इस बार सोनपुर मेले में लोगों के लिए विशेष टूर पैकेज का भी इंतजाम किया गया है। इस बार मात्र 6 हजार रूपये में एक कपल होटल ठहरने, एसी गाड़ी, अनुभवी टूरिस्ट गाइड, ब्रेकफास्ट, लंच, स्नैक्स और डिनर की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
मेला के नजदीक ही पर्यटक मेले में कपल्स के लिए पर्यटक ग्राम में मॉडर्न लग्जरी स्विस कॉटेज बनाया गया है। इन टेंटों को दो केटेगरी में बनाया गया है। इनकी भव्यता को देखते हुए इन लग्जरी टेंटों को मिनी दरबारी और राजवाड़ी का नाम दिया गया है।सोनपुर में राजसी अंदाज वाले कई टेंट लगाये गए हैं।मिनी दरबारी और राजवाड़ी टेंट में फाइव स्टार होटल की सुविधाएं मौजूद हैं।इन लग्जरी टेंटों का किराया देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए अलग अलग है।
यह भी पढ़ें - चिराग के सिपाही ने विपक्ष को धो डाला, पश्चिम बंगाल और SIR को लेकर भी कह दी बड़ी बात...
देशी पर्यटक को इन टेंटों में रुकने के लिए एक रात का 3 हजार रूपये देना पड़ेगा जबकि विदेशी पर्यटकों को 5 हजार रूपये देने पड़ेंगे। यह टेंट पूरी तरह से एयर कंडिशंड है और इसके साथ अटैच्ड बाथरूम, 24 घंटे पानी और बिजली, भोजन आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। बिहार पर्यटन विकास निगम ने सोनपुर मेला तक लोगों के आने जाने के लिए विशेष लग्जरी गाड़ियों की भिव्य्वस्था की है जिसका परिचालन पटना से किया जा रहा है।
बता दें कि प्राचीन काल से सोनपुर में गंगा और गंडक नदियों के पवित्र संगम स्थल पर लगने वाला हरिहर क्षेत्र का यह मेला हर साल कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होता है। कार्तिक पूर्णिमा से एक महीने तक गंगा और गंडक के पवित्र संगम में लाखों श्रद्धालु स्नान कर एशिया के सबसे बड़े पशु मेले का नजारा देखने पहुंचते हैं। मेले का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां आते हैं।
यह भी पढ़ें - SIR में लगी महिला BLO ने की ख़ुदकुशी, CM ममता ने चुनाव आयोग से पूछा 'और कितनी जानें...'