कल राजधानी में बदला रहेगा ट्रैफिक का प्लान, इन सड़कों से जाना है तो पहले ही देख लें रूट प्लान...
कल राजधानी में बदला रहेगा ट्रैफिक का प्लान, इन सड़कों से जाना है तो पहले ही देख लें रूट प्लान...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कल पूरे राज्य में कल मतगणना की जाएगी। मतगणना को लेकर सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी कर दी गई है। राजधानी पटना में स्थित ए एन कॉलेज परिसर में सभी 14 विधानसभा सीटों की मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए राजधानी पटना में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है साथ ही जिला प्रशासन ने कई रूटों पर वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगा दी है। मतगणना के दिन सुबह से बोरिंग रोड में वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
ट्रैफिक में होगा बदलाव
इस संबंध में दर्श न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि एएन कॉलेज के आसपास के सडकों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वैसे लोग जिनका आसपास में घर है वे भी पीछे के रास्ते से आवागमन करेंगे। इसके साथ ही लोग अटल पथ, पानी टंकी के पीछे से, और बोरिंग कैनाल रोड से आवागमन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर राजापुर पुल, पाटलिपुत्रा, शिवपुरी, और बोरिंग रोड की तरफ जाने वाली कई सड़कों पर आवागमन बंद रहेगा। राजापुर पुल से बेली रोड तक व्यवसायिक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा, इसके साथ ही शिवपुरी रेलवे क्रासिंग से ए एन कॉलेज तक केवल पासधारी या अधिकृत वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। हड़ताली मोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों को तपस्या मोड़ पर रोक दिया जायेगा। इस दौरान एंबुलेस, फायर ब्रिगेड और न्यायिक कार्यों से जुडी गाडियां आ जा सकेंगी।
स्कूल भी रहेंगे बंद
मतगणना को लेकर राजधानी पटना में कल 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में पठन पाठन भी बंद रहेगा। इसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि यातायात प्रबन्धन, लोक सुविधा एवं जनहित के दृष्टिकोण से पटना जिला के सभी विद्यालयों में 14 नवम्बर को 12वीं कक्षा तक पठन-पाठन स्थगित रहेगा।
यह भी पढ़ें - RJD MLC के बिगड़े बोल, कहा 'अगर ऐसा हुआ तो बिहार में हो जायेगा नेपाल-बांग्लादेश वाली स्थिति'
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी रहेगी। इस दौरान प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच की जाएगी। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कैलकुलेटर, कैमरा या स्टील आइटम्स अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन की तरफ से मतगणना के सभी टेबल पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। वहीं तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था होगी। मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में डिस्ट्रिक आर्म्ड पुलिस की तैनाती होगी जबकि दूसरे घेरे में बिहार स्टेट आर्म्ड पुलिस और तीसरे घेरे में केन्द्रीय पुलिस बल की तैनाती होगी।
यह भी पढ़ें - चुनाव परिणाम से पहले पटना में पोस्टरबाजी शुरू, JDU ने लगाया 'टाइगर जिन्दा है' तो सपा ने कह दिया 'अलविदा चाचा'