darsh news

सुपौल के त्रिवेणीगंज में पहली बार चली ट्रेन, सांसद जब दिखाई हरी झंडी तो लोगों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना...

सुपौल के त्रिवेणीगंज में पहली बार चली ट्रेन, सांसद जब दिखाई हरी झंडी तो लोगों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना...

The train ran for the first time in Triveniganj of Supaul.
सुपौल के त्रिवेणीगंज में पहली बार चली ट्रेन, सांसद जब दिखाई हरी झंडी तो लोगों की खुशी का नहीं रहा ठि- फोटो : Darsh News

सुपौल: सुपौल के त्रिवेणीगंज के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा। शनिवार को यह क्षेत्र रेल नेटवर्क से जुड़ गया और नई ट्रेन का परिचालन भी शुरू कर दी गई। त्रिवेणीगंज से सुपौल के बीच नवनिर्मित रेल लाइन पर पहली बार ट्रेन परिचालन को स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामत ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे जिन्होंने ट्रेन परिचालन की शुरुआत पर हर्ष व्यक्त किया। 

बता दें कि सुपौल अररिया के बीच बन रहे नई रेल लाइन परियोजना में आज सुपौल से त्रिवेणीगंज के बीच नव निर्मित नई रेल लाइन परियोजना पर ट्रेन का परीचालन शुरू किया गया है। सुपौल अररिया नई रेल लाइन परियोजना में सुपौल से पिपरा के बीच करीब 6 माह पूर्व से ही रेल परिचालन हो रही है। इस बीच आज पिपरा से त्रिवेणीगंज के बीच रेल लाइन परियोजना का कार्य पूर्ण होने के बाद इसका विस्तार करते हुए ट्रेन का परिचालन त्रिवेणीगंज तक हो गया है। 

त्रिवेणीगंज रेलवे स्टेशन से पहली बार ट्रेन का परिचलन शुरू होने पर लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं है। लोग इसे ऐतिहासिक दिन बता रहे हैं। इस ऐतिहासिक दिन को त्रिवेणीगंज रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ गई।

Scan and join

darsh news whats app qr