फिर बढ़ा बागमती में जलस्तर, बाढ़ का प्रकोप नहीं लेकिन फिर भी त्रस्त हैं लोग...
फिर बढ़ा बागमती में जलस्तर,बाढ़ का प्रकोप नहीं लेकिन फिर भी त्रस्त हैं लोग...

मुजफ्फरपुर: एक तरफ अब बिहार समेत पूरे बिहार में नवरात्रि की तैयारी की जा रही है वहीं दूसरी तरफ नवरात्रि से ठीक पहले बागमती नदी में जलस्तर बढ़ गया। बागमती के जलस्तर में वृद्धि की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी होने लगी है। नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से कटरा पीपापुल पर चारपहिये वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि पीपापुल के दोनों तरफ पानी आ गया है जिसकी वजह से पीपपुल पर पानी चढ़ गया है जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। लोगों ने बताया कि नदी का जलस्तर बढने और पीपापुल पर आवागमन बंद होने की वजह से करीब 14 पंचायत पंचायत के लाखों लोगों को दिक्कत होने लगी है।
यह भी पढ़ें - राजधानी में अपराधी बेख़ौफ़, सरेआम पार्षद पति पर किया जानलेवा हमला और...
लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए 30 किलोमीटर घूम कर बेनीबाद के रास्ते जाना पड़ रहा है। वहीं लोगों ने कहा कि इस बार जलस्तर में चार बार बढ़ोतरी तो जरुर हुई है लेकिन बाढ़ ने लोगों का खास नुकसान नहीं किया है। इस बार बस आवागमन में परेशानी हो रही है जबकि पिछले वर्ष बाढ़ की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई थी और संपत्ति का नुकसान भी हुआ था।
समस्तीपुर से चंदन की रिपोर्ट