पूरा देश जानता है कि लोकतंत्र की हत्या किसने की, विपक्ष की यात्रा के अंतिम दिन डिप्टी सीएम ने पूछा...

पटना: विपक्ष बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा कराये गए गहन मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में वोटर अधिकार यात्रा कर रहा है जिसका आज समापन राजधानी पटना में पदयात्रा के साथ किया जा रहा है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक तरफ महागठबंधन के कई बड़े चेहरे बिहार पहुंचे और चुनाव आयोग समेत एनडीए के केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे हमले किये। विपक्ष के नेताओं ने चुनाव आयोग पर षड्यंत्र के तहत भाजपा और एनडीए को गलत तरीके से फायदा पहुँचाने का आरोप लगाया। विपक्ष के आरोपों और वोटर अधिकार यात्रा को लेकर एनडीए के नेता भी विपक्ष पर लगातार हमलावर बने हुए हैं और बिहार के लोगों को 1990 से 2005 के दौर की याद दिला रहे हैं। एक बार फिर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर बड़ा हमला किया।
उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि लोकतंत्र की हत्या किसने की है। उन्होंने दावा किया कि देश में पिछले 11 वर्षों में लोकतंत्र की स्थापना की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में देश का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की सरकार लगातार न्याय के साथ विकास कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पिछले दिनों भी कांग्रेस का संस्कार दरभंगा में दिखा जहाँ कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां को गाली दी गई। इसके लिए कांग्रेस को माफ़ी मांगनी चाहिए।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं हम जयप्रकाश आन्दोलन की तर्ज पर बिहार में एक और आन्दोलन खड़ा कर रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं तो बता दें कि जेपी आन्दोलन एक सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा देश के प्रधानमंत्री और उनके तानाशाही कार्यकाल के विरुद्ध किया गया था। उस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य देश में सामाजिक और राजनीतिक बदलाव था। उस वक्त आंदोलन को दबाने के लिए कांग्रेस की सरकार ने इमरजेंसी लगाया और विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करवाया, प्रेस पर रोक लगाईं गई थी।