darsh news

सीने पर कलश रख युवक कर रहा था अराधना, ऐसा हुआ कि परिजनों ने सदर अस्पताल में कर दिया तोड़फोड़...

सीने पर कलश रख युवक कर रहा था अराधना, ऐसा हुआ कि परिजनों ने सदर अस्पताल में कर दिया तोड़फोड़...

The young man was worshipping by keeping a vase on his chest
सीने पर कलश रख युवक कर रहा था अराधना, ऐसा हुआ कि परिजनों ने सदर अस्पताल में कर दिया तोड़फोड़...- फोटो : Darsh News

नालंदा: नालंदा के बिहारशरीफ में स्थित सदर अस्पताल मंगलवार को अचानक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। एक मृतक मरीज के परिजनों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जम कर हंगामा और तोड़फोड़ किया। लोगों ने इमरजेंसी वार्ड में लगे शीशे भी तोड़ दिए। घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर समेत अन्य कर्मी हड़ताल पर चले गए वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि दीपनगर थाना क्षेत्र के नेपरा गाँव निवासी संजय कुमार के पुत्र ने नवरात्रि पर्व को लेकर अपने सीने पर कलश रख कर मां की आराधना शुरू की थी। सोमवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद परिजन उसे लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई और इसी वजह से उन्होंने जम कर हंगामा किया साथ ही अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की।

यह भी पढ़ें    -    दशहरा के धूम के बीच हाजीपुर में गोलीबारी, सामान खरीददारी करने आये बदमाश ने दुकानदार को...

परिजनों के हंगामे के दौरान दो महिला स्वास्थ्यकर्मी और तीन सुरक्षा कर्मी जख्मी हो गए। मृतक के परिजनों का हंगामा देख सुरक्षा कर्मी समेत सभी डॉक्टर और नर्स मौके से भाग निकले और डॉक्टरों ने हड़ताल की घोषणा कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर सदर डीएसपी नुरुल हक के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस पहुंची लेकिन हंगामा कर रहे लोग शव लेकर मौके से निकल गये। इधर डॉक्टरों ने बताया कि मृत हालत में युवक को अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया था इसके बाद परिजन उग्र हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें    -    नीतीश कुमार की सरकार ने वित्त रहित शिक्षकों को दिया दशहरा का उपहार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने...


Scan and join

darsh news whats app qr