darsh news

ताश खेलने निकला युवक नहीं लौटा वापस, लोगों ने जब देखा तो निकल गई चीख....

ताश खेलने निकला युवक नहीं लौटा वापस, लोगों ने जब देखा तो निकल गई चीख....

The young man who went out to play cards did not return
ताश खेलने निकला युवक नहीं लौटा वापस, लोगों ने जब देखा तो निकल गई चीख....- फोटो : Darsh News

नालंदा: बिहार में पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है। एक बार फिर नालंदा में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से गोद कर हत्या कर दी जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालाँकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र के सरबदही गाँव की है जहां अपराधियों ने रजा चौधरी नामक एक युवक की धारदार हथियार से गोद कर हत्या कर दी।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह लोग जब शौच के लिए निकले तो पानी में खून से लथपथ शव तैरता हुआ दिखा जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी पूरे इलाके में फ़ैल गई जिसके बाद लोगों की मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से पुलिस ने ताश के पत्ते और मादक पदार्थ भी बरामद किया है। लोगों ने बताया कि मृतक प्रतिदिन खाड़ किनारे ताश खेलने जाता था। शुक्रवार की रात भी वह ताश खेलने निकला था जिसके बाद वापस नहीं लौटा। लोग संदेह जता रहे हैं कि ताश खेलने के दौरान ही आपस में विवाद हुई होगी और फिर उसकी हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया। 

यह भी पढ़ें    -   तेजस्वी ने लोगों से की अपील 'BJP-JDU से जरुर पूछें ये दस सवाल, एनडीए ने उल्टे लपेट दिया...

लोगों ने बताया कि शव को देख कर प्रतीत होता है कि बदमाशों ने धारदार हथियार से गोद कर उसकी हत्या की है। वहीं मृतक के परिजनों में चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले में सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया कि प्रथम दृष्टया ताश खेलने के दौरान हुए विवाद में हत्या प्रतीत हो रही है, फ़िलहाल FSL की टीम जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें    -    भागलपुर में दादा ने अपनी जान दे बचा लिया पोते को, हुआ था ऐसा कि खुद को रोक नहीं सके 60 वर्षीय वृद्ध

नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr