सबसे युवा विधायक शपथ ग्रहण से पहले ही करने लगी है काम, कहा 'जनता के भरोसे को टूटने नहीं दूंगी..'
सबसे युवा विधायक शपथ ग्रहण से पहले ही करने लगी है काम, कहा 'जनता के भरोसे को टूटने नहीं दूंगी..'
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे अधिक युवा और सबसे अधिक चर्चित भाजपा की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से चुनाव जीत गई हैं। विधायक बनने के बाद अभी तक उन्होंने शपथ नहीं लिया है लेकिन फिर भी वह अब अपने मतदाताओं से किये गए वादों पर काम करने में जुट गई है। मीडिया से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अब अपने क्षेत्र के लोगों की बड़ी जिम्मेदारी महसूस हो रही है। अभी हमने शपथ नहीं लिया है लेकिन जिम्मेवारी महसूस होने की वजह से हमने काम शुरू कर दिया है।
मैथिली ठाकुर ने कहा कि मेरी कोशिश है कि मैं उन लोगों के भरोसे पर खड़ा उतर सकूं जिन्होंने बहुत ही भरोसे से मुझे विधायक चुना है। मेरी कोशिश है कि अपने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विकास करूं और लोगों को आगे बढ़ा सकूं। मैथिली ने कहा कि मेरी टीम अलीनगर के विकास से पहले बुनियादी सुविधाएं सड़क, पानी, स्वास्थ्य, रोजगार और शिक्षा जैसी समस्याओं की सूची बना चुकी है और शपथ लेने के तुरंत बाद मैं एक एक कर सारे कामों को आगे बढ़ाना शुरू कर दूंगी।
यह भी पढ़ें - एक दिन पहले MLA तोड़ने का दूसरे दलों पर लगाया था आरोप, आज मायावती के सिपाही ने खुद छोड़ दी पार्टी...
इस दौरान मैथिली ने SIR मचे बवाल और विपक्षी पार्टियों से संबंधित अन्य सवालों के जवाब में कहा कि मैं विपक्ष के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहती हूँ, मेरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने विधानसभा को आगे ले जाने पर है। अलीनगर के लोगों ने मेरे ऊपर भरोसा किया है और मैं चाहूंगी कि उनके भरोसे को टूटने नहीं दूँ। राजनीति से ऊपर जनता की समस्या है और उनकी कोशिश यही होगी कि लोगों की दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर किया जाए।