darsh news

गोपालगंज में दुकानों से 40 लाख से ज्यादा की चोरी..

Theft from a shop worth more than 40 lakhs in Gopalganj

Gopalganj - चोरी की बड़ी घटना  गोपालगंज जिले के कुचायकोट बाजार में हुई है दो दुकानों को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया है जिसमें करीब 40 लाख रुपए की समान की चोरी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट बाजार  स्थित प्रकाश मोबाइल और आर के इंटरप्राइजेज दो दुकानों में रखें सैकड़ो की संख्या में स्मार्ट मोबाइल फोन इनवर्टर बैटरी एलसीडी एसी सहित तमाम सामान की चोरी कर ली गई है.सूचना के बाद कुचायकोट पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आरके मोबाइल के मलिक राहुल कुमार ने बताया कि हमारे और हमारे भैया के दुकान में चोरी होने की सूचना सुबह 5 बजे करीब हम लोगों को मिली इसके बाद हम लोग सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो हमारे दुकान के शटर का ताला कटा हुआ था वही हमारे भैया के दुकान के शटर को बीच से खींचकर तोड़ दिया गया था.


शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव,संवाददाता गोपालगंज

Scan and join

darsh news whats app qr