सारण में 108 उम्मीदवार हैं मैदान में, स्क्रुटनी और नाम वापस लिए जाने के बाद DM ने दी जानकारी
सारण में 108 उम्मीदवार हैं मैदान में, स्क्रुटनी और नाम वापस लिए जाने के बाद DM ने दी जानकारी

सारण: बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव में नामांकन और स्क्रुटनी और नाम वापस लेने की तिथि समाप्त हो जाने के बाद बचे हुए उम्मीदवारों की आज सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और सारण के एसएसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया है। गौरतलब है कि सारण जिला में 10 विधानसभा सीट है।
एकमा विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की संख्या 10, मांझी विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की संख्या 12, बनियापुर विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की संख्या 8, तरैया विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की संख्या 14, मढ़ौरा विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की संख्या 9, छपरा विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की संख्या 10 जबकि गड़खा अनुसूचित जाति विधानसभा क्षेत्र में अभ्यर्थियों की संख्या 13 है। अमनौर में अभ्यर्थियों की संख्या 12, परसा में अभ्यर्थियों की संख्या 12 और सोनपुर में अभ्यर्थियों की संख्या 8 है। इस प्रकार 108 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया है
तरैया विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 14 और बनियापुर तथा सोनपुर में आठ आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान 133 प्रत्याशियों का नामांकन का पर्चा भरा गया था। समीक्षा के क्रम में कुल 24 नामांकन रद्द हुए और 108 उम्मीदवारों के पर्चे सही पाए गए।
गौरतलब है कि सारण जिले का विधानसभा क्षेत्र में नामांकन रद्द होने के कारण लोजपा रामविलास पासवान की सीमा सिंह का भी नामांकन रद्द हो गया है इसके साथ ही बसपा प्रत्याशी और जेडीयू सारण जिला के वर्तमान अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू जो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किए थे उनका भी नामांकन रद्द कर दिया गया है। इस प्रकार मढ़ौरा में चार लोगों के नामांकन रद्द किया गया है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है। मढ़ौरा सीट पर अब पूर्व मंत्री जितेंद्र राय और जन सुराज के बीच सीधा मुकाबला है जबकि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सारण के एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सभी संदिग्ध आरक्षण वाले गतिविधियों और ऐसे व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के ऊपर ही विशेष नजर रखी जा रही है। चुनाव के दौरान जिले से करीब 300 से ज्यादा व्यक्तियों को जिला बदर किया गया है। सभी संवेदनशील तथा अति संवेदनशील जगहों पर पुलिस आइटीबीपी का संयुक्त फ्लैग मार्च जारी है।