darsh news

दो लाख रूपये और दो लाख रूपये तक में है अंतर, JDU ने बताया, RJD-कांग्रेस पर भी कसा तंज और कहा...

दो लाख रूपये और दो लाख रूपये तक में है अंतर, JDU ने बताया, RJD-कांग्रेस पर भी कसा तंज और कहा...

There is a difference between two lakh rupees and up to two
दो लाख रूपये और दो लाख रूपये तक में है अंतर, JDU ने बताया, RJD-कांग्रेस पर भी कसा तंज और कहा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब विपक्ष महिला स्वरोजगार योजना के तहत दस हजार रूपये महिलाओं को दिए जाने और अब दो लाख रूपये देने के वादे को पूरा करने को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करने में जुट गई है। विपक्ष के दबाव को अब सत्ता पक्ष जदयू ने भ्रम फैलाना करार दे दिया है। सत्ता पक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा ही राज्य की महिलाओं को आगे बढ़ाया है और आगे भी बढ़ाते रहेंगे। दस हजार रूपये दिए जाने और दो लाख रूपये देने के मामले में भी विपक्ष भ्रम फैला रहा है।

मामले में बात करते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह कोई नई योजना नहीं बल्कि 2017 से सतत स्वरोजगार योजना चलाई जा रही है। उस वक्त शराबबंदी के बाद ताड़ी और शराब के कारोबार में लगे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और दूसरा रोजगार शुरू करने के लिए राज्य की सरकार ने दो लाख रूपये तक की मदद की और अब जातीय गणना के बाद उसी योजना को विस्तारित किया जा रहा है। नीरज कुमार ने ने दस हजार रूपये दिए जाने को लेकर पहले कहा कि सूद समेत वापस करना होगा जो कि फर्जी खबर थी। अब विपक्ष दो लाख रुपए दिए जाने की बात कर रहा है तो मैं बता दूँ कि उन्हें समझ नहीं है लेकिन राज्य की महिलाएं समझ रही हैं। महिला स्वरोजगार योजना के तहत दो लाख रूपये नहीं दिए जायेंगे बल्कि बार बार कहा जा रहा है कि दो लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। 

नीरज कुमार ने कहा कि महिला स्वरोजगार योजना के तहत दस हजार रूपये लेकर महिलाओं ने स्वरोजगार शुरू कर दिया है। अब जिन्हें अपने रोजगार को बढ़ाने में कार्ययोजना के अनुसार जितनी भी राशि की जरूरत होगी वह आवेदन देंगी और उतनी राशि की सहायता मिलेगी। विपक्ष इस मामले में दो लाख रूपये दिए जायेंगे कह कर एक बार फिर से भ्रम फ़ैलाने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें      -     सुबह सुबह निकले CM नीतीश, अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए इस बड़े ऑफिस में फिर तो...

इस दौरान नीरज कुमार ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को दूसरा सरकारी आवास आवंटित किये जाने और राजद की तरफ से दावा किये जाने कि चाहे कुछ भी हो जाये, हम यह आवास नहीं छोड़ेंगे पर कहा कि यह कोई जबरदस्ती है। वह एक पद पर हैं, और उन्हें उस हिसाब से आवास दी जा रही है तो ले लेना चाहिए। लालू जी को अब माया से बाहर निकलना चाहिए, उनके लिए तो वह बंगला अब अपशकुन हो गया है। उसी बंगले में वे बीमार पड़े, क़ानूनी शिकंजे में पड़े, बेटा के साथ खटपट हुआ, बेटी के भी आंसू गिरे, उन्हें यह अपशकुनी बंगला छोड़ कर दूसरी जगह जाना चाहिए, शायद सब ठीक हो जाये।

नीरज कुमार ने इस दौरान राजद की समीक्षा बैठक को लेकर कहा कि पार्टी के कोई नेता जा ही नहीं रहे हैं तो ये कैसा समीक्षा बैठक है। प्रदेश अध्यक्ष जा रहे हैं तो उनका कोई मतलब है, या वे कुछ कर सकते हैं क्या? आज तक लोगों को यह पता नहीं चला कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पद क्यों छोड़ दिया तो जब तक लालू-राबड़ी या तेजस्वी-मीसा न जाएँ, इस बैठक का कोई मतलब नहीं है। वहीं उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की समीक्षा बैठक में गाली गलौज और धमकी दिए जाने को लेकर कहा कि कांग्रेस के ऊपर संगति का असर पड़ने लगा है। कांग्रेस नेतृत्व को चाहिए कि दिल्ली के जिस थाना क्षेत्र में यह बात हुई है, वहां मामला दर्ज कराये, या फिर बयान जारी कर खंड करे अन्यथा माना जायेगा कि यह सब सही है और यह कांग्रेस के उस चरित्र पर असर डालेगा जिसके तहत माना जाता है कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई और देश के निर्माण में भूमिका निभाई थी और वह खराब होगा।

इस दौरान नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद बुलडोजर एक्शन को लेकर कहा कि यह भी भ्रम ही फैलाया जा रहा है। गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने भी कहा है कि वे नीतीश कुमार के सुशासन को आगे बढ़ाएंगे। अब तक बुलडोजर की जो कार्रवाई की गई है वह स्न्विधना और कानून के तहत कोर्ट के आदेश के अनुसार किया गया है। इसके लिए कानून है कि अगर कोई अवैध तरीके से कहीं अतिक्रमण करता है तो पहले उसे नोटिस दी जाती है  कि आप हटा लें लेकिन जब नोटिस पर कार्रवाई नहीं की जाति है तब कानून और कोर्ट के अनुसार अतिक्रमण को हटाया जाता है। विपक्ष इसमें भी गलत बातें फ़ैलाने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें      -     बिहार में अपराधी को ऊपर जाने का भी जल्द ही मिलेगा मौका, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल में SIR समेत विपक्ष पर...


Scan and join

darsh news whats app qr