darsh news

जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में है बुनियादी सुविधाओं का अभाव, लोगों ने की वोट बहिष्कार की घोषणा...

जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में है बुनियादी सुविधाओं का अभाव, लोगों ने की वोट बहिष्कार की घोषणा...

There is a lack of basic facilities in the Jehanabad Municip
जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में है बुनियादी सुविधाओं का अभाव, लोगों ने की वोट बहिष्कार की घोषणा...- फोटो : Darsh News

जहानाबाद: बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने भी आवाज उठाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 के लोगों ने वोट बहिष्कार की घोषणा की है। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है बावजूद इसके स्थानीय जनप्रतिनिधि या अधिकारी की नजर नहीं जा रही है।

लोगों ने कहा कि वार्ड 6 के कृष्णापुरी कॉलोनी में नाली टूटी हुई है जिसकी वजह से गंदा पानी मोहल्ले की सड़को पर जमा हो जाती है। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उन्होंने कई बार प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। 

आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाकर साफ संदेश दिया है। सड़क नहीं, नाली नहीं, तो वोट भी नहीं। लोगों ने साफ कर दिया है कि जब तक बुनियादी सुविधाओं की बहाली नहीं होती, तब तक वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे। 

Scan and join

darsh news whats app qr