darsh news

विभागों के बंटवारा को लेकर हलचल तेज, CM नीतीश से मुलाकात करने पहुंचे सम्राट चौधरी...

विभागों के बंटवारा को लेकर हलचल तेज, CM नीतीश से मुलाकात करने पहुंचे सम्राट चौधरी...

There is a stir regarding the division of departments.
विभागों के बंटवारा को लेकर हलचल तेज, CM नीतीश से मुलाकात करने पहुंचे सम्राट चौधरी...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब विभागों के बंटवारे के लिए बैठकों का सिलसिला काफी तेज हो गया है। भाजपा कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची तैयार हो गई है। शुक्रवार को भाजपा विधायक दल के नेता एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपनी पार्टी के मंत्रियों को दिए जाने वाले विभाग की सूची लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं में करीब 50 मिनट तक बैठक चली और फिर सम्राट चौधरी अपने आवास लौट आये।

यह भी पढ़ें      -      BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की होगी छुट्टी, अब दूसरे नेता को मिलेगी प्रदेश नेतृत्व की कमान...

सीएम आवास से लौटने के बाद सम्राट चौधरी अपने आवास पर भाजपा कोटे से बने मंत्रियों के साथ बैठक  की और फिर से वे नीतीश कुमार के आवास पर पहुंच गए। जानकारी मिल रही है कि आज शाम तक सभी नवमनोनीत मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा हो जायेगा। विभागों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी पार्टी के वरीय नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद एक बार फिर से सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार में बैठक चल रही है।

यह भी पढ़ें      -      पार्टी नेतृत्व के खिलाफ भड़के कांग्रेस के कार्यकर्त्ता, समझाने पहुंचे पप्पू यादव को खदेड़ा...


Scan and join

darsh news whats app qr