darsh news

वज्रपात से पश्चिम चंपारण में महिला की मौत, बच्ची भी हुई जख्मी

There is mourning over the death of a woman due to lightning

Bettiah - खबर पश्चिम चम्पारण से है. यहां जिले के सिकटा प्रखंड के सेनुवरिया गांव मे सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई हुई,वहीं उसके साथ बैठी एक बच्ची  घायल हो गई.

 मिली जानकारी के अनुसार सिकटा प्रखंड के कंगली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेनवरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई मृतक की पहचान ममता देवी उम्र 22 वर्ष पति मंतोस साह के रूप में हुई है वही साथ मे बैठी उसकी बेटी मंदना कुमारी घायल हो गई । मृतक के परिजनों ने बताया कि ममता देवी एवं मंदना कुमारी (5 वर्ष ) की बेटी सुबह वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी , साथ मे उसकी भतीजी भी बगल मे बैठी थी तभी आकाशीय बिजली उसके समीप ही गिर गई जिससे ममता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई पर उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई घटनास्थल पर थानाध्यक्ष काफील अजहर पहुंच कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये बेतिया जीएमसीएच भेज दिया और घायल को तुरंत पीएचसी सिकटा में भिजवाकर ईलाज कराया जा रहा है । मौत के बाद परिवार और आसपास के मोहल्ले में मातम छाया हुआ है.

बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr