बिहार में अगले तीन दिन तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश, कई जिलों में बूंदाबांदी शुरू..., ये है कारण...
बिहार में अगले तीन दिन तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश, कई जिलों में बूंदाबांदी शुरू...
पटना: बिहार में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने बताया है कि 29 से 31 अक्टूबर के बीच बिहार के विभिन्न जिलों में भारी बारिश और वज्रपात हो सकती है। इस दौरान मध्य दर्जे की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य बिहार में अधिकांश स्थानों पर बारिश और वज्रपात की संभावना जाहिर करते हुए अलर्ट जारी किया है वहीं इस बीच बिहार के विभिन्न जिलों में बुधवार को बादल छाये रहे और कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई।
बिहार में बारिश का यह अलर्ट मोंथा चक्रवात की वजह से जारी की गई है। बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य में स्थित मोंथा उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात आंध्र प्रदेश में काकीनाडा तट से टकराया। इस दौरान हवा की रफ्तार करीब 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रही। मोंथा चक्रवात की वजह से