दानापुर नगर परिषद की बैठक में जम कर हुआ हंगामा, पार्षदों ने फाड़ी प्रोसिडिंग की कॉपी...
दानापुर नगर परिषद की बैठक में जम कर हुआ हंगामा, पार्षदों ने फाड़ी प्रोसिडिंग की कॉपी...

पटना: बड़ी खबर दानापुर नगर परिषद से है जहां पार्षदों की बैठक में जम कर हंगामा हुआ। पार्षदों ने प्रोसिडिंग की कॉपी फाड़ कर मुख्य पार्षद के मुंह पर फेंक दिया और उप मुख्य पार्षद ने बैठक का बहिष्कार किया। मिली जानकारी के अनुसार करीब छः महीने के बाद आयोजित नगर परिषद की बैठक शुरू से ही हंगामेदार रही। उप मुख्य पार्षद ने बैठक पर नाराजगी जताते जताते हुए सभागार से बाहर चली गई। बैठक के दौरान वार्ड 27 के पार्षद रमेश कुमार उर्फ़ मुन्ना मेहता ने मुख्य पार्षद पर वार्डों की योजनाओं में असमान रूप से वितरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में 4 योजनाएं दी गई जबकि अन्य वार्डों में 20-25 योजनाएं दी गई। वह बैठक के दौरान प्रोसिडिंग की कॉपी फाड़ कर मुख्य पार्षद के मुंह पर उड़ाते हुए बाहर निकल गए। उनके साथ अन्य कई पार्षद भी बाहर निकल गए। पार्षदों ने बैठने की व्यवस्था को लेकर भी विरोध दर्ज कराया। इस दौरान सशक्त समिति के सदस्यों और EO ने आश्वासन दिया कि अगली बैठक में एक तरह की कुर्सियां लगाई जाएगी। इस दौरान पार्षदों ने सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाये।
यह भी पढ़ें - बिहार के इस क्षेत्र में जल्द ही पटरियों पर दौड़ेगी ट्रेन, ट्रायल रन के बाद स्थानीय लोगों में दौड़ी ख़ुशी की लहर...
पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद में 950 दैनिक सफाईकर्मियों का भुगतान एजेंसी को किया जाता है, लेकिन प्रत्येक वार्ड में मात्र 3 से 4 कर्मी ही तैनात हैं। वार्ड 1 की पार्षद गायत्री देवी ने सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट खराब रहने की समस्या भी उठाई गई। मुख्य पार्षद शिल्पी कुमारी ने जानकारी दी कि बैठक में 40 वार्डों की करीब 414 योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जलजमाव की समस्या से जल्द ही राहत दिलाई जाएगी और दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रोसिडिंग कॉपी फाड़ने वाले पार्षद के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ईओ पंकज कुमार ने बताया कि जल जमाव से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है और त्योहारों को लेकर दो शिफ्ट में सफाई अभियान संचालित होगा। बैठक में पार्षद रेखा देवी, आरती कुमारी, प्रेम किशोर यादव, अनिता देवी, सुनील कुमार, अनिल कुमार, सुनील उर्फ डब्बू, गोपाल प्रसाद, नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह, रोकड़पाल सुभाष कुमार समेत कई पार्षद और कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - स्कूल के समय पर चलेंगी पिंक बसें, छात्राओं के लिए इतना सस्ता होगा पास...