हत्याकांड के गवाह और परिजनों की हत्या की थी योजना, पुलिस ने गिरफ्तार किया तो बताया 'विदेश में बैठे....'
हत्याकांड के गवाह और परिजनों की हत्या की थी योजना, पुलिस ने गिरफ्तार किया तो बताया 'विदेश में बैठे....'
पूर्वी चंपारण: बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होते ही अपराधियों ने एक बार तांडव मचाने की कोशिश शुरू कर दी है तो दूसरी तरफ पुलिस भी पुरे जोश के साथ अपराधियों पर अंकुश लगाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में मोतिहारी पुलिस ने एक बड़ी घटना को अंजाम से पहले 6 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वे लोग एक हाई प्रोफाइल हत्याकांड से जुड़े कुछ लोगों की हत्या करने की योजना बना रहे थे।
मामले में मोतिहारी एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि STF को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। सूचना के आधार पर बंजरिया थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 सुपारी किलर अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे लोग जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव हत्याकांड के गवाह और मृतक के भाई की हत्या की योजना बना रहे थे।
बदमाशों ने बताया कि विदेश में बैठे मास्टरमाइंड के इशारे पर सुरेश यादव हत्याकांड के गवाह और उनके परिजनों की हत्या करनी थी। इसके लिए उन्हें 3 लाख रूपये की सुपारी दी गई थी और इसी कांड की योजना बनाने के लिए वे लोग जमा हुए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, 12 जिन्दा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें - नीतीश ही होंगे CM, NDA विधायक दल की बैठक में चुने गए नेता, कल लेंगे शपथ...