गृह मंत्री के बयान पर मचा घमासान तो विपक्ष ने ली चुटकी, फिर BJP ने कर दिया बोलती बंद...
बिहार चुनाव में सीएम फेस को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को विपक्ष ने आड़े हाथों लिया और BJP पर सीएम नीतीश कुमार के चेहरे का यूज करने का आरोप लगाया. अब BJP ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट कर साफ कर दिया है...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार काफी उहापोह की स्थिति बनती हुई नजर आ रही है। एक तरफ NDA ने नाराजगी और रूठने मनाने के दौर के बाद आखिरकार सीट शेयरिंग पर सहमति बना ली और उम्मीदवार के नामों की घोषणा भी कर दी, वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग पर घोषणा नहीं की गई है। महागठबंधन के सभी घटक दल अब अपने मन से उम्मीदवारों को टिकट दे रहे हैं और यही वजह है कि एक ही सीट पर राजद और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। हालांकि इन हंगामों के बीच NDA महागठबंधन के बिखराव का पूरा पूरा फायदा लेने की फ़िराक में है और अब नेता कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि इन्हें बिहार से नहीं बल्कि अपने और अपने परिवार से मतलब है। NDA नेताओं का कहना है कि जिसे बिहार के विकास से मतलब होगा वह थोडा बहुत समझौता कर ही लेगा लेकिन यहां बात तो परिवार और पार्टी की है फिर समझौता कैसे कर लेंगे।
नीतीश कुमार के सीएम बनने पर कन्फ्यूजन
इधर गुरुवार की शाम राजधानी पटना में एक निजी चैनल के एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर गृह मंत्री के गोल मोल जवाब के बाद से कन्फ्यूजन हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान को अब विपक्ष ने आड़े हाथों लिया है और कहा कि भाजपा नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल सिर्फ चुनाव जीतने के लिए कर रही है जबकि चुनाव जीत जाने के बाद मुख्यमंत्री अपनी पार्टी से बनाएगी। वहीं JDU के नेताओं ने कहा कि विपक्ष ये सब बातें बोल कर सिर्फ भ्रम फ़ैलाने की कोशिश कर रही है। JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने स्पष्टता के साथ कहा है कि 2025 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा।
यह भी पढ़ें - आखिर महागठबंधन में बन गई मुकेश सहनी की बात, मिली इतनी सीटें तो मानना पड़ा
यह तो स्वाभाविक प्रक्रिया है कि जो गठबंधन के घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष या अन्य बड़े नेता होते हैं उसमें चाहे हमारे कार्यकारी अध्यक्ष हों, केंद्रीय मंत्री हों, सांसद हों या विधायक हो सब जनता की आवाज हैं और नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। इस संबंध में कोई विवाद नहीं है, यहां प्यार है न कि दरार। परेशानी दूसरे तरफ है कि लालू जी का पारिवारिक कुनबा ही उलझ गया है। कोई अपनी दादी का फोटो लेकर नामांकन के लिए जा रहा है तो कोई सिंगापूर से ट्वीट कर शुभकामनाएं दे रहा है, इस लिए यह तय है कि 25 से 30 फिर से नीतीश।
BJP ने भी कर दिया साफ...
इधर अब भाजपा ने भी गृह मंत्री के बयान पर चल रही सियासी घमासान पर अपनी चुप्पी तोड़ दी और साफ कर दिया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। भाजपा के आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट कर भाजपा ने यह कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है जबकि उन्होंने साफ साफ कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हमलोग चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट किया कि 'हम नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे चुनाव का नेतृत्व नीतीश कुमार जी कर रहे हैं... नीतीश कुमार जी पर भाजपा को तो भरोसा है ही, साथ ही बिहार की जनता को भी उन पर भरोसा है..." जो लोग श्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और देश व बिहार की जनता को भ्रमित कर सिर्फ अपना राजनीतिक स्वार्थ साध रहे हैं… यह वीडियो उनके मुंह पर करारा तमाचा है।'
यह भी पढ़ें - गृह मंत्री अमित शाह ने की CM नीतीश से मुलाकात, दोनों नेताओं ने की यह बात...