राघोपुर में होगा बदलाव! जदयू ने तेजस्वी के बयान पर किया बड़ा पलटवार कहा हमारी होगी जीत...
राघोपुर में होगा बदलाव! जदयू ने तेजस्वी के बयान पर किया बड़ा पलटवार कहा हमारी होगी जीत...
पटना: सभी सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना शुरू होने के बाद जदयू की तरफ से बड़ा बयान आया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मतगणना शुरू हो गई है। बिहार में विकास की सरकार बनेगी, परिवारवाद की सरकार कभी नहीं बनेगी। राजनीति में बिहार की जनता NDA के नेता क्लाइमेट लीडर पर विश्वास करेगी। तेजस्वी की उम्र तो अभी कच्ची है तो कच्ची राजनीति करेंगे लोग। नहीं, यहां चाहिए पक्का इसीलिए आज पांडव की जीत होगी। तेजस्वी के बदलाव के बयान पर नीरज कुमार ने कहा कि हो सकता है कि अपने बारे में बोल रहे हों कि राघोपुर में बदलाव होगा। एक ही बात वे बार बार करते हैं, किसे नहीं मालूम है कि बिहार चरवाहा विद्यालय से आगे बढ़ चुकी है, किसे नहीं पता कि बिहार में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की चेन खुल रही है। नीतीश कुमार केवल राजनेता नहीं हैं वे एक समाजसुधारक हैं। जदयू की क्या स्थिति होगी नहीं पता लेकिन NDA सबसे बड़ी जीत होगी।
बता दें कि सुबह 8 बजे से राज्य के सभी 38 जिलों के 46 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गया है। अब तक के सरे रुझान के अनुसार NDA आगे चल रहा है जबकि महागठबंधन 53 सीटों पर। सीएम नीतीश के कई मंत्री भी आगे हैं। इस बीच प्रशांत किशोर के लिए भी बड़ी राहत की बात है, कि जन सुराज के प्रत्याशी भी 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं।