बिहार में होंगे सिलसिलेवार धमाके! पाकिस्तानी एक्स हैंडल से बिहार पुलिस को धमकी मिलने के बाद...
इन दिनों असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही है. एक बार फिर एक पाकिस्तानी एक्स हैंडल से बिहार में कई जगहों पर धमाके की धमकी के साथ ही रोकने की चुनौती भी दी गई है. धमकी के बाद बिहार में पुलिस को हाई अलर्ट किया गया ...

पटना: बिहार में एक तरफ अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है तो दूसरी तरफ जगह जगह बम धमाके की धमकी ने भी हड़कंप मचा रखी है। एक बार फिर बिहार पुलिस को सिलसिलेवार ढंग से बम धमाके की धमकी मिली है। पुलिस को धमकी के साथ ही चुनौती भी दी गई है जिसमें कहा गया है कि रोक सको तो रोक लो। एक जानकारी के अनुसार गुरुवार को बिहार पुलिस को पाकिस्तानी एक्स हैंडल से एक धमकी मिली कि 12 सितंबर को चार बजे बिहार में सिलसिलेवार बम धमाके होंगे अगर रोक सकते हो तो रोक लो। धमकी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया और प्रमुख स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी।
पुलिस ने बिहार के विभिन्न प्रमुख स्थानों के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी और लोगों की जांच भी की जा रही है। कई जगहों पर पुलिस बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की भी मदद ले रही है। बताया जा रहा है कि जिस एक्स हैंडल से बिहार पुलिस को धमकी मिली है वह चौधरी आशाद नाम से एक पाकिस्तान हैंडल है और उसका कनेक्शन तहरीके लब्बैक से भी जुड़ा हुआ है। धमकी मिलने के बाद लॉ एंड ऑर्डर ADG प[पंकज दाराद ने राज्य के सभी जिलों के एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि नेपाल की स्थिति को देखते हुए बिहार में पहले से पुलिस अलर्ट पर है, सोशल मीडिया के जरिये धमकी मिलने के बाद सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें - CM फेस के सवाल को फिर टाल गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, सीट शेयरिंग और अन्य मुद्दों पर कहा...
सोशल मीडिया से मिली धमकी के बाद राजधानी पटना के पटना जंक्शन पर रेल पुलिस ने भी सघन जांच अभियान चलाया। सघन जांच अभियान के दौरान पुलिस के साथ बम और डॉग स्क्वाड भी मौजूद थी जिसकी मदद से गहन जांच की जा रही है। मामले में रेल एसपी ने बताया कि हमलोग आम दिनों में भी सुरक्षा को लेकर अक्सर अभियान चलाते हैं लेकिन अभी बिहार पुलिस को मिली धमकी के बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों में जांच की गई साथ ही यात्रियों की भी जांच की जा रही है। अभी तक किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में असामाजिक तत्वों ने राजधानी पटना में स्थित सिविल कोर्ट और पटना साहिब गुरुद्वारा को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें - 15 को पूर्णिया आयेंगे PM मोदी, NDA नेताओं ने प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष पर भी किया कटाक्ष...