8 वर्षों से करते थे हथियार सप्लाई अब पकड़े गए, पहलेजा में शिक्षक हत्याकांड से भी जुड़ा है तार...
8 वर्षों से करते थे हथियार सप्लाई अब पकड़े गए, पहलेजा में शिक्षक हत्याकांड से भी जुड़ा है तार...
सारण: बीते दिनों सारण के सोनपुर पहलेजा थाना क्षेत्र के खरिका गांव में एक शिक्षक की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आर्म्स सप्लायर के पास से भारी मात्रा में हथियार के साथ ही कई अहम जानकारी भी हासिल की है। मामले में पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक की हत्या के बाद सारण के SSP भी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
घटना के बाद सोनपुर DSP के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपूरा दियारा से दो आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर एक स्कूटी में रखे भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये। पुलिस ने आर्म्स सप्लायर की निशानदेही पर डबल मैगजीन सहित 5 देशी पिस्टल, 4 अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल का बैरल, 3 स्मार्ट फोन और एक स्कूटी बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में हथियार तस्करों ने बताया कि वे लोग पिछले 8 वर्षों से हथियार खरीद बिक्री का काम कर रहे हैं लेकिन पहली बार पकडे गए हैं। वे लोग मुख्यतया सारण और वैशाली जिले में हथियार का सप्लाई करते हैं। हथियार तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे लोग 35 हजार रूपये में हथियार की बिक्री करते हैं। इसके उन्होंने बताया कि बीते दिनों सोनपुर के पहलेजा थाना क्षेत्र के खरिका गांव में उनके दिए हथियार से ही शिक्षक की हत्या की गई है। फ़िलहाल पुलिस दोनों तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है साथ ही अन्य अपराधियों की धड पकड़ के लिए भी छापेमारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - नई सरकार में सख्ती, घर में किया ऐसा और गिरफ्तार हो गया पुलिस जवान...
अभिषेक कुमार की रिपोर्ट