जहानाबाद में चोर रंगे हाथ गिरफ्तार..

Jahanabad -खबर जहानाबाद से है, जहां नगर थाना क्षेत्र के कृष्णपुरी कॉलोनी में एक घर से चोरी करते हुए एक युवक को मोहल्लेवासियों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दिया जिसके बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर चोर को हिरासत में ले लिया.
नगर थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मी कुण्डल सिंह यादव ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि घर में चोर चोरी कर रहा है जब हम लोग पहुंचे तो एक युवक को लोग पकड़े हुए थे । जिसको थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है. यह युवक कहां का रहने वाला है और उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल थे. गौरतलब हो कि शहर में लगातार चोरी की घटना हो रही है जिसके कारण शहर वासी काफी दहशत में हैं लेकिन चोर पुलिस के पकड़ से बाहर है इस चोर को पुलिस हिरासत में लिया है पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा, इसके गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल है सभी बिंदु पर पुलिस जांच की जा रही है।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट