darsh news

मुंबई में इस एक्टर ने बना लिया आलीशान घर,आप भी देखकर कहेंगे वाह

This actor has built a luxurious house in Mumbai, you too wi

‘पंचायत’ वेब सीरीज में सचिव के दोस्त का किरदार तो आप सभी को याद होगा. बात दे की इस सीरीज में सचिव के दोस्त का किरदार निभाने वाले एक्टर सतीश रे  इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं.दरअसल हाल ही में मुंबई में एक्टर ने अपना आलीशान घर बनाया है.अपने खुद के फेसबुक अकाउंट पर एक्टर ने अपने नए घर की तस्वीर शेयर की हैं.वही अपने घर की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर ने एक स्पेशल नोट भी  भी लिखा है .जो आपको काफी इमोशनल कर देगा . मालूम हो की सतीश रे ने अपने सपनों के घर की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर और तमाम सोशल मीडिया पर शेयर की है.जिसमें उन्होंने अपनी लाइब्रेरी से लेकर बेडरूम तक की झलक को दिखाया है.

बताते चले की पोस्ट में साफ़ तौर देखा जा सकता एक्टर ने अपने घर के लग्जरी बैडरूम से लेकर,बाथरूम, किचन, ड्राइंग रूम और ऑफिस वर्क के लिए कॉर्नर तक बनवाया है.वही शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्टर ने अपने घर के हर कोने को बेहद खूबसूरती से सजाया है.अब यह शेयर की गई तस्वीरों क  फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. सतीश रे  के कम की बात की जाए तो उन्होंने वेब सीरीज ‘पंचायत 2’ के अलावा टीवी शो गुटर गूं, बाप बेटा और दोस्ती और फालतू इंजीनियर्स जैसे कई फेमस शोज में काम किया है.

Scan and join

darsh news whats app qr