darsh news

Bigg Boss 18 में इस एक्ट्रेस की पक्की हुई एंट्री, Anupamaa सीरियल में करती थी काम

This actress's entry is confirmed in Bigg Boss 18, Anupamaa

बिग बॉस' का 18वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रह अहै.ऐसे में सभी इस बार के सीजन में आने वाले लोगों को ददेखना चाहते हैं.इस बीच बात दे की 'बिग बॉस 18' के लिए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने.बात दे की इस बार के सीजन में टीवी इंडस्ट्री के मशहूर सितारों से लेकर बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां तक शामिल हैं। इस बीच पॉपुलर शो 'अनुपमा' की एक एक्ट्रेस का नाम भी शो के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है. हाल फिलहाल में चाहत पांडे, निया शर्मा, धीरज धूपर, शोएब इब्राहिम जैसे सितारों का नाम शो के लिए सामने आया है.

इस बीच ख़बरों की माने तो सलमान खान के शो के लिए मुस्कान बामने को अप्रोच किया गया है .अपने इस लड़की को  'अनुपमा'  में देखा होगा. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने 'अनुपमा' शो में पाखी का रोल किया था. तीन साल तक इस प्रोजेक्ट से जुड़े रहने के बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दियाथा.लेकिन अब 'बिग बॉस 18' में अपने गेम का कमाल दिखाती नजर आने वाली हैं.बताते चले की सोशल मीडिया पर एक मिलियन फॉलोअर्स की मालकिन हैं .वही इस बार के सीजन के थीम की बात की जाए तो वो भी काफी अलग है. इस बार का बिग बॉस सीजन टाइम ट्रैवल की थीम पर आधारित होने वाला है. शो मको  भूत, वर्तमान और भविष्य का कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है. वहीं, टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट को मेकर्स किस तरह कंटेस्टेंट्स के साथ यूटिलाइज करेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा.







Scan and join

darsh news whats app qr