किसी भूत बंगले से कम नहीं है यह पोलिंग बूथ, करीब 3 हजार मतदाता खतरों से खेल करेंगे मतदान
किसी भूत बंगले से कम नहीं है यह पोलिंग बूथ, करीब 3 हजार मतदाता खतरों से खेल करेंगे मतदान
पूर्वी चंपारण: एक तरफ चुनाव आयोग अब मतदान के लिए बूथ पर मतदाताओं को हर मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करता है तो दूसरी तरफ पूर्वी चंपारण में एक बूथ पर अंदर जाने से पहले ही मतदाता डर जायेंगे। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए राज्य की सरकार और चुनाव आयोग एक से एक हथकंडे भी अपना रहा है और बूथ को मॉडल बनाने की बात करता है लेकिन इस बूथ की अजब ही कहानी है। अगर आप बूथ को देख लें तो शायद ही अंदर जाने के लिए तैयार होंगे तो अब सोचने वाली बात है कि मतदान कर्मी दिन भर बैठ कर कैसे मतदान संपन्न करवाएंगे और कैसे मतदाता उस बूथ पर जायेंगे।
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, 32 प्रतिशत उम्मीदवार दागी तो 50 प्रतिशत हैं....
यह बूथ है पूर्वी चंपारण के रक्सौल विधानसभा क्षेत्र का बूथ नुन्बेर 35, 36 और 37। इस बूथ के भवन को देख कर कोई भी समझ सकता है कि यहां वर्षों से कोई नहीं आया होगा लेकिन लोकतंत्र के महापर्व में करीब तीन हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने जरुर आयेंगे। उक्त बूथ झाड़ियों से घिरा हुआ तो है ही इसके दीवारों पर भी झाडी समेत अन्य पौधे उग आये हैं। खंडहरनुमा बूथ का भवन हॉरर मूवी के भूतबंगला जैसा दिखता है। स्थानीय लोग इस भवन में मतदान केंद्र बनाये जाने को लेकर सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर इस बूथ पर मतदान करने कैसे जायेंगे। एक जानकारी के अनुसार बूथ नंबर 35 पर 894, बूथ संख्या 36 पर 1000 और बूथ संख्या 37 पर 1000 मतदाता अपना वोट डालेंगे। स्थानीय लोगों ने मतदान केंद्र के चयन पर सवाल उठाया है कि आखिर किस आधार पर जर्जर भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है।
यह भी पढ़ें - सुरक्षा नहीं भद्दी भद्दी गालियां देती है यहां की पुलिस, गया जी में महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल...