darsh news

Bigg Boss 18 में टाइम के तांडव में फंसेंगे इस बार 18 कंटेस्टेंट

This time 18 contestants will be trapped in the orgy of time

बिग बॉस 18 का धमाकेदार प्रोमो सामने आ चूका है.इस बार का नया सीजन जल्द ही आने वाला है. बिग बॉस का प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर होगा.इस बार के सीजन का थीम ‘टाइम का तांडव’होने वाला है.इस बार के सीजन को लेकर भाईजान ने बताया बिग बॉस का लोगो अब तक केवल वर्तमान को ही दिखता था,लेकिन अब ये पास्ट और फ्यूचर को भी देखेगा.

मालूम हो की बिग बॉस 18 के मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, “इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव आएगा! देखिए #बिगबॉस18, ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर रात 9 बजे, सिर्फ #कलर्स और @ऑफिशियलजियोसिनेमा बराबर.” वही जबसे फैंस ने इस बार के सीजन के प्रोमो को देखा है तबसे लगातार इसपर रिएक्शन आ रहे हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr