darsh news

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत, इलाके में मची सनसनी...

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत, इलाके में मची सनसनी...

Three bike riders died in a road accident
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत, इलाके में मची सनसनी...- फोटो : Darsh News

अररिया: अररिया में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना अररिया के जोगबनी थाना क्षेत्र के किसान चौक की है जहां शुक्रवार की देर शाम एक तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई। घटना में बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मो इंजार, मो जासीम और मो साहिल के रूप में की गई। 

यह भी पढ़ें   -    'स्पंदन' में भारतीय संस्कृति से ऑपरेशन सिंदूर तक..., तीन दिवसीय महोत्सव में दिखी 'विविधता में एकता' की झलक

बताया जा रहा है कि तीनों मृतक एक साथ ही एक गैरेज में काम करते थे। परिजनों ने बताया कि तीनों युवक एक ही बीके से अपने घर मधुरा से गढ़हा चौक स्थित गैरेज जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई जिसमें तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गये। एसडीपीओ ने बताया कि तीनों के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें   -   खेल के क्षेत्र में नित नए उंचाइयों को छू रहा बिहार, अब राजगीर खेल अकादमी को मिलेगा...

अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr