darsh news

पलामू के पांकी पुलिस ने देसी कट्टा के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Three Criminals are Arrested in Palamu

पलामू - पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पांकी थाना क्षेत्र से देशी कट्टा के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। तीनों व्यक्तियों के पास से अवैध देसी कट्टा 2, 8MM का जिंदा करतूत 1, TVS अपाची मोटरसाइकिल 1, वहीं गिरफ्तार तीनों व्यक्ति , 1. रंजन कुमार उम्र(20 वर्ष) पिता सा0, अजय राम सरईडीह थाना - पांकी 2.लाल सूरज यादव उम्र(26 वर्ष) पिता अमलेश यादव सा0, उल्गाड़ा, थाना - पांकी , 3. गोल्डेन आलम उम्र(20 वर्ष) पिता राजिश मियां सा0, गढ़गांव थाना - पिपरटांड, रहने वाले हैं। 14 8 2024 की संध्या में पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोरसम(कारीमाटी) घाटी में लूट के दौरान गोलीबारी की घटना में आयोजन बनाने एवं रेकी करने में अपने संलपिप्ता को स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से रंजन कुमार और लाल सूरज यादव की अहम भूमिका रही थी। उक्त घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पांकी थाना पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr