रफ्तार का कहर:जमुई में शादी समारोह में गए दूल्हे के तीन दोस्तों की मौत..

Jamui :- शादी समारोह से लौट रहे दूल्हे के दोस्तों की कार तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गई जिसमें मौके पर ही तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि कर के ड्राइवर की स्थिति गंभीर है. यह हादसा जमुई जिले के लछुआर थाना के महना पुलिया के पास हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार जमुई शहर से अलीगंज प्रखंड के बेटवा गांव में शादी समारोह में दूल्हे के तीनों दोस्त बाराती बन कर गए थे, वापसी में कर के ड्राइवर को झपकी आ गई और कार पेड़ से टकराकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, इसमें दूल्हे के दोस्त बौआ गुप्ता, विक्रम यादव और रिशु सिन्हा के मौके पर ही मौत हो गई.