darsh news

रफ्तार का कहर:जमुई में शादी समारोह में गए दूल्हे के तीन दोस्तों की मौत..

Three friends of the groom who went to the wedding ceremony

Jamui :- शादी समारोह से लौट रहे दूल्हे के दोस्तों की कार तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गई जिसमें मौके पर ही तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि कर के ड्राइवर की स्थिति गंभीर है. यह हादसा जमुई जिले के लछुआर थाना के महना पुलिया के पास हुई है.

 मिली जानकारी के अनुसार जमुई शहर से अलीगंज प्रखंड के बेटवा गांव में शादी समारोह में दूल्हे के  तीनों दोस्त बाराती बन कर गए थे, वापसी में कर के ड्राइवर को झपकी आ गई और कार पेड़ से टकराकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, इसमें दूल्हे के दोस्त बौआ गुप्ता, विक्रम यादव और रिशु सिन्हा के मौके पर ही मौत हो गई.

Scan and join

darsh news whats app qr