ट्रेन की चपेट में आने से बेटे का सगुन लेकर लड़की के घर जा रहे तीन व्यक्ति की मौत, लड़के के पिता भी पहुंचे अस्पताल
ट्रेन की चपेट में आने से बेटे का सगुन लेकर लड़की के घर जा रहे तीन व्यक्ति की मौत, लड़के के पिता भी पहुंचे अस्पताल

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र से है जहां बेटे का सगुन लेकर जा रहे तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के मेकरा ममरखाबाद रेलवे हाल्ट की है जहां बेटे का सगुन लेकर लड़की के घर जा रहे तीन लोगों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई जबकि एक अन्य जख्मी हो गये। जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है जहां इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि नालंदा जिले के टाडापर गाँव निवासी गोविंदा मांझी, जीतो मांझी, रीतलाल मांझी समेत अन्य 25 व्यक्ति ग्रामीण जगलाल मांझी के बेटे के लिए लड़की देखने आये थे।
यह भी पढ़ें - CM के गृह जिला में मुख्य पार्षद के घर चला बुलडोजर, बताया 'बदले की कार्रवाई...'
सभी लोग ममरखाबाद रेलवे हाल्ट के समीप अपनी गाड़ी खड़ी कर पैदल रेलवे लाइन पार कर गाँव की तरफ चले। रेलवे लाइन पार करने के दौरान अचानक दोनों तरफ से दो ट्रेन आ गई जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इसी दौरान चार व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए जिसमें ३ लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति जख्मी हो गए। मृतक की पहचान गोविंदा मांझी, जीतो मांझी, रीतलाल मांझी के रूप में की गई जबकि जख्मी की पहचान जगलाल मांझी के रूप में की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर शवों को कब्जे में लकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद मृतकों के परिजन में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें - गया जी पहुंचे मुकेश अंबानी, पितरों को पिंडदान के बाद विष्णुपद मंदिर में की पूजा अर्चना...
बाढ़, पटना से कृष्णदेव की रिपोर्ट