darsh news

कई विधायकों का कटेगा टिकट, चुनाव समिति की बैठक में 600 उम्मीदवारों की हुई चर्चा

कई विधायकों का कटेगा टिकट, चुनाव समिति की बैठक में 600 उम्मीदवारों की हुई चर्चा

Tickets of many MLAs will be cut
कई विधायकों का कटेगा टिकट, चुनाव समिति की बैठक में 600 उम्मीदवारों की हुई चर्चा- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में आंतरिक मंथन का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को भाजपा चुनाव समिति की एक अहम बैठक की गई जिसमें कुल 115 सीटों पर गहन मंथन किया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने 600 उम्मीदवारों की भी चर्चा की और उनकी स्थिति पर चर्चा की। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस विधानसभा चुनाव में कुछ विधायकों का टिकट कट सकता है वहीं लोकसभा चुनाव में हारने वाले कुछ सांसद, पूर्व सांसदों के नाम पर विचार किया जा सकता है तो कुछ सीटों पर सक्रिय रहने वाले युवा और अन्य नेताओं को भी मौका दिया जा सकता है।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि हमने 115 सीटों पर गहन मंथन की। इसके साथ ही करीब 600 उम्मीदवारों के नाम की भी चर्चा की गई। इस दौरान हमने पाया कि कई सीटों पर वर्तमान विधायक के साथ ही अन्य 5 से 6 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। राज्य के 52 संगठनात्मक कर ग्रुप ने अब तक करीब 5 सौ से अधिक नाम भेजा है तो दूसरी तरफ करीब 100 से अधिक लोगों ने सीधे प्रदेश नेतृत्व के समक्ष चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

उन्होंने इशारा किया कि चुनाव समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि कुछ सीटिंग विधायकों का टिकट काटा भी जा सकता है और उनकी जगह नए चेहरे को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ पूर्व सांसदों और क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे नए चेहरे को टिकट के साथ मैदान में उतारा जा सकता है। बैठक में बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह चुनाव प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह समेत अन्य कई मंत्री और चुनाव समिति के अन्य सदस्त मौजूद थे।

Scan and join

darsh news whats app qr