विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन, कई सीटों पर दिलचस्प होगा मुकाबला, पवन सिंह की पत्नी ज्योति...
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन, कई सीटों पर दिलचस्प होगा मुकाबला, पवन सिंह की पत्नी ज्योति...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान का आज लास्ट डेट है, ऐसे में आज कई प्रमुख नेता अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज का दिन बिहार चुनाव के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि आज पार्टियों के प्रमुख तो नामांकन करेंगे ही कई चर्चित और बागी चेहरे भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इनमें एक नाम है कुटुंबा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का। कुटुंबा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विरुद्ध राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे जबकि काराकाट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगी।
भागलपुर में मंडल बनाम मंडल
भागलपुर के गोपालपुर में इस बार जदयू ने वर्तमान विधायक गोपाल मंडल का टिकट काट दिया है और उनकी जगह पर अब बुलो मंडल को टिकट दिया है। टिकट कटने के बाद विधायक गोपाल मंडल ने भी निर्दलीय ही ताल ठोक दिया है जिसके बाद अब एक ही जाति के दो प्रत्याशी के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।