darsh news

वाराणसी के गंगा किनारे आज देवता मनाएंगे दिवाली, हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे अलौकिक दृश्य का लुत्फ उठाने...

वाराणसी के गंगा किनारे आज देवता मनाएंगे दिवाली, हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे अलौकिक दृश्य का लुत्फ उठाने...

Today, the gods will celebrate Diwali on the banks of the Ga
वाराणसी के गंगा किनारे आज देवता मनाएंगे दिवाली, हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे अलौकिक दृश्य क- फोटो : Darsh News

वाराणसी: आज पवित्र महीना कार्तिक का पूर्णिमा है। यह दिन केवल पूर्णिमा के लिए नहीं बल्कि कुछ और बात के लिए भी खास होता है। दरअसल दिवाली के 15 दिन बाद आज देवता जमीन पर दिवाली मनाने आयेंगे। कहा जाता है कि आज देवतागण पृथ्वी पर काशी में गंगा घाटों पर दिवाली मनाने आते हैं। इस अवसर पर काशी के गंगा घाट पर असंख्य दीप जलाए जाते हैं। दीपों की रौशनी से भक्ति, प्रकाश और शांति का संदेश पूरी दुनिया को दी जाती है। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे हैं जिसकी वजह से वाराणसी में श्रद्धालुओं का रेला लग गया है।

यह भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 8 की मौत कई जख्मी

एक पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का संहार कर देवताओं को उसके अत्याचार मुक्ति दिलाई थी। इसी विजय की खुशी में देवता काशी के गंगा घाट पर उतर कर दिवाली मनाई और तभी से काशी में गंगा घाट पर लोग दीप जला कर देवताओं का स्वागत करते हैं।

इस वर्ष देव दिवाली बुधवार को मनाया जा रहा है। पंचांग के अनुसार मंगलवार रात 10:36 बजे से पूर्णिमा शुरू हो चुका है और बुधवार शाम 6:48 बजे तक रहेगा। उदय तिथि के अनुसार देव दिवाली बुधवार को मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   BIG BREAKING: गौरा बौराम सीट पर RJD प्रत्याशी की जिद के आगे हारे मुकेश सहनी, संतोष सहनी को देनी पड़ी कुर्बानी

Scan and join

darsh news whats app qr