'आज होगी जुमलों की बारिश...', PM के पूर्णिया दौरा पर लालू ने कसा तंज
'आज होगी जुमलों की बारिश...', PM के पूर्णिया दौरा पर लालू ने कसा तंज

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्णिया दौरा पर आयेंगे जहां वे एयरपोर्ट के शुभारंभ के साथ ही करीब 36 हजार करोड़ रुपए के योजनाओं की सौगात देंगे। पूर्णिया में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एक तरफ NDA और प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है तो दूसरी तरफ विपक्षी दल हमलावर दिख रही है। प्रधानमंत्री के बिहार दौरा पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी तंज कसा है।
लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि आज बिहार में जुमला दिवस है। जुमला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें प्रधानमंत्री का कार्टून फोटो लगा है और बैकग्राउंड में एक गीत बज रहा है। गीत है 'आज होगी बिहार में जुमलों की बारिश...'।
बता दें इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक दिन पहले पुर्णिया के मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल पहुंचे थे जहां उन्होंने अव्यवस्थाओं का वीडियो बना कर शेयर किया था और अब लालू यादव ने जुमला दिवस की बधाई दी है। बता दें कि बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर जानकारी दी थी कि असम से कोलकाता आ गया हूं और अब कल पूर्णिया में 36 हजार करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है कि कल ही पूर्णिया से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की भी शुरुआत की जाएगी।