कल राज्य की 10 लाख महिलाओं को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, अब तक 1.40 करोड़ महिला के...
कल राज्य की 10 लाख महिलाओं को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, अब तक 1.40 करोड़ महिला के...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत के लिए सबसे बड़ा फैक्टर मन माना जाने वाला महिलाओं को दस हजार रूपये की एक और क़िस्त राज्य सरकार कल यानि 28 नवम्बर को जारी करने जा रही है। एक जानकारी के अनुसार राज्य सरकार कल 10 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रूपये भेजेगी जिसमें करीब साढ़े 9 लाख महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र की हैं जबकि 50 हजार महिलाएं शहरी क्षेत्र की। सभी लाभार्थी महिलाएं जीविका से जुडी हुई हैं।
बता दें कि नीतीश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पूर्व महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वाबलंबी बनाने के लिए सभी महिलाओं को दस हजार रूपये की आर्थिक मदद करने की योजना शुरू की। इस योजना के तहत जीविका से जुडी महिलाओं के खाते में 10 हजार रूपये रोजगार शुरू करने के लिए दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार अगर महिलाओं का रोजगार बेहतर ढंग से संचालित होता है तो उन्हें आगे भी दो लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - RJD कार्यालय में नेता दो दिनों से कर रहे हैं हार की समीक्षा इधर तेजस्वी यादव निकल गए..., पटना एयरपोर्ट पर...
एक आंकड़ों के अनुसार राज्य सरकार ने अब तक 1.40 करोड़ महिलाओं के खाते में दस हजार रूपये भेज दिया है जबकि कल 10 लाख महिलाओं के खाते में रूपये भेज्गी। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं से दो तरीके से आवेदन लिए गए हैं। शहरी क्षेत्र के महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा जबकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आवेदन भर कर ऑफलाइन मोड में जीविका कार्यालय में जमा कर रही हैं। अब उन महिलाओं के बैंक खाते में भी 10-10 हजार रुपये भेजे जाएंगे जो हाल फिलहाल ही किसी जीविका समूह से जुड़ी हैं।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के के लिए करीब 13 लाख महिलाओं ने ऑनलाइन मोड में एप्लीकेशन दिया है। इन महिलाओं के आवेदन की जांच कराई जा रही है। जांच में अगर सबकुछ सही निकला तो इन महिलाओं के खातों में भी 10-10 हजार रुपये भेजे जाएंगे। चर्चा है कि पीएम मोदी चुनाव में महिला वोटरों की बड़ी भागादारी पर उन्हें धन्यवाद दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें - बिहार में भ्रष्ट सरकारी कर्मियों की खैर नहीं, CM नीतीश निगरानी विभाग की समीक्षा करते हुए दिए कई निर्देश..